ETV Bharat / bharat

पीके का तंज, 'जिनको लगता है भाजपा हार जाएगी, वे चार जून को अपने साथ रखें पर्याप्त पानी!' - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 1:32 PM IST

Updated : May 23, 2024, 6:14 PM IST

PK on Lok Sabha Election 2024 : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो दावा किया है, उस पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. इस पर पीके ने जवाब दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जिनको भी उनके आकलन से परेशानी है, वे चार जून को अपने साथ ढेर सारा पानी रखें, ताकि वे अपने आप को गर्मी से बचा सकें !

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार (ANI)

हैदराबाद : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जिनको भी उनके आकलन से परेशानी है, वे चार जून (मतगणना का दिन) तक का इंतजार करें. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय बहुत गर्मी चल रही है, लिहाजा पानी पीना सेहत और दिमाग के लिए अच्छा होता है, अच्छा होगा कि चार जून को आपलोग अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पानी रखें, ऐसे लोगों को याद रखना चाहिए कि 2021 में प.बंगाल के लिए मैंने जो आकलन किया था, वह सही हुआ.

आपको बता दें कि 2021 में प्रशांत किशोर टीएमसी का प्रचार अभियान देख रहे थे, और उन्होंने कहा था कि प.बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम सबको चौंका देगा और भाजपा 100 सीटों से कम पर सिमट जाएगी. जबकि उस समय के जितने सारे अन्य आकलन थे, अधिकांश ने भाजपा को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया था. खुद भाजपा भी ऐसा ही दावा कर रही थी.

वैसे, आज का उनका पोस्ट उसके जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आकलन किया है. उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा 303 या उससे कुछ अधिक सीटें जीतेगी. 2019 में भाजपा ने 303 सीटें जीती थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार दक्षिण भारत के साथ-साथ ओडिशा और प.बंगाल में भाजपा को बढ़त मिलने जा रही है.

पीके के आकलन पर चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने जवाब दिया था. यादव ने कहा कि पीके का जो भी अनुमान हो, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि इस बार भाजपा 2019 के मुकाबले 50 सीटें कम जीत रहीं हैं. योगेंद्र यादव ने यह भी कहा था कि उनके पास 35 साल से अधिक का अनुभव है.

वैसे, सोशल मीडिया पर इस तरह के ढेर सारे दावे किए जा रहे हैं. दोनों ही पक्षों की ओर से अपने-अपने तर्क और अपने-अपने तथ्य हैं. यूट्यूब पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार ने अपने आकलन में कहा है कि 2019 और 2024 के बीच भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे उसका वोट छिटक जाए. उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक भाजपा 2019 से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. उनके अनुसार पिछले पांच सालों में भाजपा ने अपने कोर वोटर्स की आकांक्षाओं की पूर्ति की है, इनमें राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का मुद्दा शामिल है.

ये भी पढ़ें : क्या चुनाव को लेकर हर बार सही होती है पीके की भविष्यवाणी?

Last Updated : May 23, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.