ETV Bharat / state

पगड़ी रस्म के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, आधा दर्जन से ज्यादा घायल - clash in 2 groups due to DJ

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 11:35 AM IST

Updated : May 23, 2024, 5:31 PM IST

डीग के इकलहरा गांव में पगड़ी रस्म के दौरान डीजे बजाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई. इसमें एक लड़की सहित 7 जने घायल हो गए. गांव में पुलिस ब​ल तैनात किया गया है.

clash in 2 groups due to DJ
अस्पताल पहुंचे घायल (ETV Bharat Deeg)

परिवार के ही दो पक्षों में चली पत्थर और लाठी (ETV Bharat Deeg)

डीग. डीग के गांव इकलहरा में बुधवार को पगड़ी रस्म के दौरान डीजे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान जमकर मकान की छत से पथराव किया गया और लाठियां चली. पथराव को देखते हुए पूरे गांव में भगदड़ का माहौल हो गया. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. गांव की सड़कों पर ईंट-पत्थर ही नजर आने लगे. इस झगड़े में एक लड़की सहित 7 जने घायल हो गए. चार की हालत गंभीर होने पर भरतपुर रैफर किया गया. तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस जाब्ता तैनात है.

दरअसल, बुधवार को गांव इकलहरा में रोहतास शर्मा की स्वर्गीय मां शांति देवी का ब्रम्हभोज और पगड़ी रस्म चल रहा था. इसी दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर बाबूलाल शर्मा और रोहतास शर्मा परिवार के सदस्यों में कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए. इस दौरान पथराव किया गया. मकान की छतों पर चढ़कर महिला-पुरुष जमकर पथराव करने लगे.

पढ़ें: अलवर में डीजे बजाने को लेकर विवाद के बाद बवाल, बारात पर हमला, गांव में भारी पुलिस बल तैनात - Ruckus In Alwar

पथराव के दौरान एक पक्ष के बाबूलाल (58) पुत्र राम चरण, भगवान (56) पुत्र रामचरण शर्मा घायल हो गए. दूसरे पक्ष के रोहतास (30) पुत्र राम खिलाड़ी, सियाराम (26) पुत्र रघुवीर, राकेश (35) पुत्र रघुवीर, टीकम (50) कमल शर्मा और मंजू (21) पुत्री पाल सिंह सैनी घायल हो गए. पुलिस के पहुंचने के बाद लाठी-भाटा जंग और पथराव बंद हुआ.

पढ़ें: शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद के दो दिन बाद परिवार पर हमला, बुर्जुग की मौत

डीग कोतवाल रामकेश मीणा ने घायलों को डीग रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया. चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के बाबूलाल और दूसरे पक्ष के रोहतास, सियाराम और मंजू को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रैफर किया गया है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दोनों ही पक्षों के लोगों से शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा समझाइश की जा रही है.

पढ़ें: Controversy Over DJ : हनुमान बेनीवाल की रैली में DJ बजाने को लेकर विवाद, कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

दोनों पक्षों के अलग-अलग आरोप: बाबूलाल शर्मा का आरोप है कि डीजे निकलने के दौरान गाड़ी के लिए रास्ता मांगने को लेकर आपस में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ. जबकि रोहतास शर्मा पक्ष का आरोप है कि बाबूलाल पक्ष के लोगों ने ब्रह्म भोज में खाना खाने डीग से आई लड़की से छेड़छाड़ की और मारपीट की. थाना अधिकारी कोतवाली रामकेश मीणा ने बताया कि ग्रामीण से पूछताछ में पता चला है कि पगड़ी रस्म के दौरान डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी. लड़की से छेड़छाड़ के आरोप की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

Last Updated : May 23, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.