ETV Bharat / state

सीएम भजन लाल का आह्वान: भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक सरोकारों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी - Heat wave in Rajasthan

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 10:38 AM IST

Updated : May 23, 2024, 11:11 AM IST

प्रदेश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वीसी के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी से सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का आह्वान किया.

CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सूर्यदेव अपना रौद्र रूप दिखाते नजर आ रहे हैं. अधिकतम तापमान 48 डिग्री पार कर चुका है. आमजन के साथ पशु-पक्षी भी इस भीषण गर्मी से त्रस्त हैं. ऐसे में अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता और पार्टी का पदाधिकारियों से सामाजिक सरोकार से जुड़ने का आह्वान किया है. सीएम ने कहा कि सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाएं. हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है कि हीट वेव को देखते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ें.

सेवा ही संगठन का भाव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधायकों एवं सांसदों के साथ आयोजित बैठक में वीसी के जरिये शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाएं. हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ें. उन्होंने कहा कि इसके लिए बस स्टेंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख स्थानों पर आमजन के लिए वॉटर कूलर, शीतल पेयजल व्यवस्था करने की व्यवस्था करें.

CM Bhajan Lal Sharma in VC
वीसी लेते सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: बाड़मेर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल! प्रशासन ने सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव - Heat Wave In Barmer

उन्होंने कहा कि पानी टैंकर उपलब्ध करवाने के समाज सेवा के कार्य किए जाएं, जिससे आमजन को राहत मिल सकें. साथ ही उन्होंने पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने एवं गौशाला में सहयोग करने का आह्वान भी किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, सासंद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी सहित विभिन्न पदाधिकारी जुड़े.

Last Updated : May 23, 2024, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.