ETV Bharat / state

भात कार्यक्रम में मिश्री मावा खाने से बच्चों सहित 90 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार - Food poisoning case in Dausa

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 12:26 PM IST

दौसा के लालसोट उपखंड के एक गांव में भात कार्यक्रम के दौरान मिश्री मावा खाने से 90 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया. इनमें से 27 को लालसोट जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

Food poisoning victims admitted to hospital
अस्पताल में भर्ती फूड पॉइजनिंग के शिकार लोग (ETV Bharat Dausa)

दौसा. जिले के लालसोट उपखंड में बीती रात एक शादी समारोह में मिश्री मावा खाने से 90 से अधिक परिजन और रिश्तेदार फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए सभी लोग पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त से ग्रसित हो गए थे. ऐसे में सभी मरीजों को बगड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर 27 मरीजों को गंभीर हालत में लालसोट जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. दौसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीना ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि, जिले के लालसोट उपखंड में स्थित बिलोना कलां गांव के रहने वाले परसादी लाल मीना के घर में शादी कार्यक्रम में बीती रात भात का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान आयोजन में रात करीब 11 बजे परिजनों और रिश्तेदारों को मिश्री मावा, कोल्ड ड्रिंक और फल नाश्ते में दिए गए. इस दौरान नाश्ता करने के 1 घंटे बाद रात 12 बजे एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. ग्रामीणों ने सीएमएचओ कार्यालय के कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी.

पढ़ें: दौसा में रबड़ी खाने से बच्चों सहित 11 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती - Food Poisoning Case

वहीं सूचना मिलने के बाद लालसोट उपखंड से चिकित्सा विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. साथ ही सभी मरीजों को बगड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया. दौसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीना ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर रात में ही बगड़ी सीएचसी पहुंचा. इस दौरान 27 मरीजों की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एंबुलेंस से लालसोट जिला अस्पताल में रैफर किया गया.

पढ़ें: जैसलमेर में फूड पॉइजनिंग का विस्फोट, 200 लोग अस्पताल में भर्ती, हेल्थ डिपार्टमेंट ने शुरू की कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए खाने के नमूने: जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीना ने बताया कि मरीजों के उपचार के बाद स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को बिलोना कलां गांव में भेजा गया. जहां टीम द्वारा भात कार्यक्रम में बने पकवान, खाद्य सामग्री, कोल्ड ड्रिंक और मिश्री मावा के सैंपल के नमूने लिए गए हैं. वहीं सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.