राजस्थान

rajasthan

46th anniversary of Emergency: सांसद कनकमल कटारा का कांग्रेस पर हमला, 'सत्ता के मोह में डूबे कांग्रेसी'

By

Published : Jun 25, 2021, 4:34 PM IST

आपातकाल की 46वीं वर्षगांठ (46th Anniversary of Emergency) पर डूंगरपुर भाजपा कार्यालय में काला दिवस मनाया गया. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला. डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा (kanakmal katara) ने कहा कि आपातकाल के समय जिस तरह के हालात थे, उसी तरह के हालात कांग्रेस एक बार फिर पैदा कर रही है.

Black Phase of Country, On 46th anniversary of Emergency
प्रेस वार्ता को संबोधित करते सांसद

डूंगरपुर. आपातकाल की 46वीं वर्षगांठ (46th Anniversary of Emergency) को भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया. स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा (kanakmal katara) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर निशाना साधा.

कनकमल कटारा ने कहा कि कांग्रेस में आपसी लड़ाई इस तरह से है कि उनके नेताओं के लिए सत्ता ही सबकुछ है, देश नहीं. इसलिए उनका हर नेता मुख्यमंत्री, मंत्री पद और सत्ता पाने की होड़ में लगा है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते सांसद

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की अंदरूनी लड़ाई पर सांसद कटारा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता पाने, मुख्यमंत्री बनने की लालच में एक दूसरे की होड़ में लगे हैं. इस वजह से प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप है, जिससे आम जनता परेशान है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के विधायक ही सत्ता की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं.

पढ़ें: Emergency के समय कांग्रेस में मां-बेटे का राज था, आज भी यही हाल : पीपी चौधरी

सांसद कनकमल कटारा ने यह भी कहा कि कांग्रेस में विधायक होटल-होटल खेल रहे हैं. प्रदेश में विकास के कोई काम नहीं हो रहे हैं. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर पहले कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित किया. पहले ये कहते थे कि मोदी की वैक्सीन लगाने से 6 महीने में मर जायेंगे.

कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई. अब कांग्रेस के नेता सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. अब तो मुख्यमंत्री और मंत्री भी वैक्सीन लगवा रहे हैं. पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री धनपाल जैन ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

समाजसेवी का सम्मान

भाजपा ने आपातकाल में प्रताड़ित प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया. समाजसेवी राजेंद्र कोठारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. राजेंद्र कोठारी ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि आपातकाल में मीडिया की स्वतंत्रता भी छीन ली गई थी. सत्ता के लोभ में ऐसा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details