ETV Bharat / entertainment

हार्दिक पंड्या से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या सच में तलाक ले रहा कपल? - Natasa Stankovic

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 9:47 AM IST

Natasa Stankovic Cryptic Post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. इस बीच नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट ने उन अफवाहों को और हवा दे दी है.

Natasa Stankovic
नताशा स्टेनकोविक का फाइल फोटो (IANS)

मुंबई: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. कपल के तलाक की अफवाह ने फैंस को चौका दिया है. सोशल मीडिया एक्सपर्ट की मानें तो हार्दिक और नताशा ने कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें साझा नहीं की है. काफी टाइम से दोनों की एक साथ कोई तस्वीर भी फैन्स ने नहीं देखी है. आईपीएल 2024 में भी हार्दिक के मैच के दौरान नताशा अनुस्पस्थित रहीं. इसने अटकलों को और बढ़ा दिया. अब इन अफवाहों के बीच, नताशा ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है. जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल रही है.

नताशा स्टेनकोविक ने बीते शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया. तस्वीर में यीशु और एक भेड़ के बच्चे की झलक दिखाई गई है. भेड़ का बच्चा आगे-आगे चल रहा है वहीं प्रभु यीशु उसके पीछे चल रहे हैं. हालांकि नताशा ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं डाला है. जिससे तस्वीर पोस्ट करने के पीछे उनकी मन:स्थिति के बारे में पता चले. लेकिन इंटरनेट यूजर्स अपनी आदत के मुताबिक कयास लगाने लगे हैं.

Natasa Stankovic Cryptic Post
नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम (@natasastankovic__ Instagram)

उनका यह पोस्ट तलाक की अफवाहों के बाद पहली बार देखे जाने के कुछ घंटों बाद आया. बीते शनिवार को ही नताशा को, दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक के साथ देखा गया. दोनों खाना खाने के लिए रेस्तरां पहुंचे थे. रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त पैपरजी ने दोनों को कैमरे में कैद किया. इस दौरान एक पैपराजी ने नताशा से उनके तालाक की अफवाहों के बारे में पूछा. नताशा ने इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया. वह मुस्कुराई और 'थैंक्यू' बोलकर अपनी कार की ओर चली गई.

नताशा और हार्दिक की शादी को चार साल हो गए हैं. कपल ने कोरोनाकाल के दौरान शादी की थी. कपल ने 1 जनवरी, 2020 को इंगेजमेंट की, जिसके बाद मई 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद कपल ने उसी साल अपने पहले बेटे अगस्त्य का स्वागत किया. उनके सेपरेट होने की अफवाहें तब सामने आईं जब लोगों ने देखा कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.