राजस्थान

rajasthan

Azadi Ka Amrit Mahotsav : भारतीय रेलवे के 'आइकॉनिक वीक' का शुभारम्भ, उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों रोज होंगे अनेक कार्यक्रम

By

Published : Jul 18, 2022, 11:01 PM IST

Events under Azadi Ka Amrit Mahotsav in SWR, check details
भारतीय रेलवे के 'आइकॉनिक वीक' का शुभारम्भ, उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों रोज होंगे अनेक कार्यक्रम

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय रेल की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस के तहत आइकॉनिक वीक का शुभारम्भ सोमवार को किया गया. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने भाग लिया. उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशन 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' महोत्सव में शामिल किये गये हैं. इन स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए (Events under Azadi Ka Amrit Mahotsav) जाएंगे.

जयपुर.देश में आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है. भारतीय रेल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पूरे भारतीय रेलवे पर 18 से 23 जुलाई तक 'आइकॉनिक वीक' मनाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ स्टेशनों पर रोजाना नुक्कड़ नाटक, सम्मान समारोह समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए (Events under Azadi Ka Amrit Mahotsav in SWR) जाएंगे. भारतीय रेलवे पर आइकॉनिक वीक का शुभारम्भ सोमवार को रेलवे बोर्ड से चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया. उत्तर पश्चिम रेलवे पर इसका शुभारम्भ अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने किया.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक संपूर्ण भारतीय रेलवे पर 75 स्टेशनों की पहचान की गई है, जो देश के स्वाधीनता संग्राम के साक्षी रहे हैं. इन स्टेशनों पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करना और देशभक्ति की भावना जागृत करना इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य है. उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशन 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' महोत्सव में शामिल किये गये हैं. जिनमें जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, जैसलमेर, भीलवाड़ा, हांसी और सिरसा शामिल हैं.

आजादी का अमृत महोत्सव: उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों रोज होंगे अनेक कार्यक्रम

पढ़ें:Azadi Ka Amrit Mahotsav : गांधी परिवार ने क्या किया यह सबको पता है, बोलेंगे तो बात बहुत दूर तक जाएगी - सुमन शर्मा

इन स्टेशनों पर इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिनमें स्टेशनों की सजावट, आकर्षक रोशनी, देशभक्ति नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास और फोटो प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों का सम्मान करना सम्मिलित हैं. इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य आमजन की भागीदारी तय कर उनको स्वतंत्रता के इस महाकुंभ आजादी का अमृत महोत्सव से जोड़ना है, ताकि वह सभी देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर देश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकें.

पढ़ें:Azadi Ka Amrit Mahotsav: केन्द्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव में नेहरू परिवार को बिसराया, अब गहलोत सरकार चलाएगी मुहिम

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेलवे की ओर से आयोजित आईकॉनिक वीक हमें प्रोत्साहित करता है कि हम देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरित होकर अपने कर्तव्यों का पालन सत्यनिष्ठा के साथ करें. रेल और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक व्यक्ति की देशभक्ति के महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

पढ़ें:अमृत महोत्सव : आजादी के 75 साल पर परोसी 75 तरह की बिरयानी

आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के तहत आयोजित आइकॉनिक वीक के शुभारंभ में जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेन्द्र, अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन परसुरामका, जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय, बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों समेत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन, गणमान्य नागरिकजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details