ETV Bharat / city

Azadi Ka Amrit Mahotsav : गांधी परिवार ने क्या किया यह सबको पता है, बोलेंगे तो बात बहुत दूर तक जाएगी - सुमन शर्मा

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 4:14 PM IST

Suman Sharma Targets Congress
भाजपा नेत्री सुमन शर्मा

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर (BJP on Gandhi Family) तीखा हमला बोला है. जयपुर में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केवल सरनेम गांधी लगाने से आजादी में भूमिका नहीं बन जाती है. गांधी परिवार ने क्या किया यह सबको पता है. बोलेंगे तो बात बहुत दूर तक जाएगी. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव में गांधी और नेहरू परिवार को नजरअंदाज करने के आरोप को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बजेपी ने गांधी परिवार के नाम पर ही सवाल खड़े कर दिए. भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि सिर्फ सरनेम गांधी लगाने से Suman Sharma Targets Congress) आजादी में भूमिका नहीं बन जाती. गांधी परिवार ने क्या किया यह सबको पता है. बोलेंगे तो बात बहुत दूर तक चली जाएगी. इसलिए यह कहें कि आजादी में सिर्फ गांधी परिवार का योगदान रहा, यह गलत है.

65 साल तक लूटने का ही तो काम किया : सुमन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया, उससे मुझे बड़ी शर्मिंदगी होती है कि वह किस तरह से यह बात कह सकते हैं कि जिन लोगों को जानते नहीं हैं, उन्हें भारत सरकार अमृत महोत्सव के तहत सम्मानित कर रही है. उन्हें शायद पता नहीं है कि अमृत महोत्सव का उद्देश्य भी उन लोगों को मंच देना था, जिन्होंने आजादी के तराने लिखे हों. जिन्होंने आजादी में अपनी भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिला.

सुमन शर्मा का कांग्रेस पर जुबानी हमला...

बीजेपी या केंद्र की मोदी सरकार उन लोगों को तलाश कर सबके सामने लेकर आ रही है, जिन्होंने आजादी में अपनी भूमिका निभाई है. इस पर गर्व करने की जगह कांग्रेस इस बात का मलाल मना रही है कि नेहरू और गांधी परिवार को याद नहीं किया जा रहा. सुमन शर्मा ने कहा कि आजादी का पूरा ठीकरा गांधी परिवार के ऊपर ही दे दिए जाएं, यह ठीक नहीं है. 65 साल तक देश को बर्बाद किया यह कम है क्या ? असली गांधी को तो पूरी तरीके से भूल चुके हैं, अगर गांधी को सही से याद किया है और उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया है तो तो वह बीजेपी ने पहुंचाया है.

सिर्फ गांधी को ही याद किया जाए, यह ठीक नहीं : सुमन शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार उन सबको सामने ला रही है तो जिन्हें आजादी में अपनी भूमिका निभाई हो. उन्हें गर्व महसूस हो रहा है, इस पर एतराज क्यों होना चाहिए? कांग्रेस सिर्फ चाटुकारिता में लगी हुई है कि किस तरह से गांधी परिवार को खुश किया जा सकता है. सिर्फ इसीलिए बयान दिए जा रहे हैं, ताकि गांधी परिवार के सामने नम्बर बढ़ सके. सुमन शर्मा ने कहा कि यह कहां पर लिखा है कि केवल गांधी परिवार ने ही आजादी में भूमिका निभाई, बाकी किसी ने भूमिका नहीं निभाई. जो लाखों लोग जो इस आजादी की लड़ाई में शामिल हुए, क्या उन्हें सम्मानित करना गलत बात है. सब लोगों का योगदान है. हम गांधी और नेहरू के योगदान से इंकार नहीं करते, लेकिन सिर्फ उन्हीं का योगदान है, हमें इस पर ऐतराज है.

पढ़ें : Azadi Ka Amrit Mahotsav: केन्द्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव में नेहरू परिवार को बिसराया, अब गहलोत सरकार चलाएगी मुहिम

अनटोल्ड स्टोरी : सुमन शर्मा ने कहा कि हम तो अनटोल्ड स्टोरी लेकर सबके सामने आ रहे हैं. जीन लोगों को कभी याद नहीं किया गया, उन्हें हम आय कर रहे हैं. यह वो लोग हैं, जिन्होंने या उनके परिवार वालों ने आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. एक परिवार का ही आजादी में योगदान रहा, यह कहना कांग्रेस का बड़ा दुर्भाग्य है. हम तो कभी भी इस बात का विरोध नहीं कर रहे हैं कि वह आजादी के अमृत महोत्सव में किसके बारे में बच्चों को बताते हैं. लेकिन हम विरोध करते हैं, जब वह अकबर को महान बताते हैं. केवल गांधी और नेहरू परिवार के बारे में ही बताया जाए, यह ठीक नहीं है. इसका हम विरोध करते हैं. आप उन सबके बारे में बताइए, जिन्होंने आजादी में अहम भूमिका निभाई है.

बोलेंगे तो बात बहुत दूर तक जाएगी : सुमन शर्मा ने कहा कि गांधी के कई बड़े स्वरूप हैं. अगर मैं बोलूंगी तो बात (BJP on Gandhi Family) बहुत दूर तक जाएगी. महात्मा गांधी के बारे में बताएं तो समझ में आता है, लेकिन जिनके सरनेम गांधी लगे हुए हैं, उन्होंने क्या किया और क्या नहीं किया, यह सबको पता है. इंदिरा गांधी हों या संजय गांधी हों, हम सबका सम्मानपूर्वक नाम लेते हैं, क्योंकि उनका स्वर्गवास हो चुका है. लेकिन देश की जनता जानती है, कुछ बताने की जरूरत नहीं है. उनसे पुराने लोग, जिन्होंने आजादी में अपनी भूमिका निभाई है उनके बारे में बात हो रही है और उनके बारे में बताना होगा.

यह कहा कांग्रेस ने : दरअसल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने 2 दिन पहले ही कहा था कि केंद्र सरकार नेहरू और गांधी परिवार का आजादी में क्या योगदान रहा है, इसके बारे में (Importance of Nehru Family in Independence) जनता को नहीं बता रही है. भारत सरकार ऐसे लोगों को सम्मानित कर रही है, जिनके बारे में कोई कुछ नहीं जानता और न ही कभी उनके बारे में कुछ सुना गया. कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.