राजस्थान

rajasthan

Action on Cyber ​​thug gang : अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2021, 3:35 PM IST

Jaipur Cyber ​​Crime, Jaipur news
जयपुर में 4 साइबर ठग गिरफ्तार

जयपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस (Jaipur Cyber Crime) ने 4 साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं. आरोपी अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे.

जयपुर.कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस (Jaipur Cyber ​​Crime police station) ने बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, टेलीग्राम आदि से लोगों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले शातिर बदमाश सरवेज मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूल की है कि वह खुद को महिला बताकर लोगों से अश्लील चैटिंग किया करता है. फिर व्हाट्सअप वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो चला स्क्रीन रिकॉर्ड कर लोगों को ब्लैकमेल करता है.

यह भी पढ़ें.Jaipur: युवक को सरेराह बंधक बनाया...मारपीट की और लूट लिया

आरोपी खुद को एक नामी चैनल का पत्रकार बता कर पीड़ित से संपर्क कर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने और पारिवारिक संबंधों को खत्म करने की धमकी देकर मोटी राशि वसूलने का काम किया करता है. आरोपी के साथ गिरोह में और भी लोग शामिल हैं. जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें. Online Fraud: OLX और Youtube पर आईफोन का फर्जी विज्ञापन डालकर 8 राज्यों के 284 लोगों से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

इसी प्रकार से OLX पर फर्जी विज्ञापन (Fraud by OLX in Jaipur) डाल कर अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताकर सामान बेचने या किराए पर फ्लैट लेने का झांसा देकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाश अब्बास मेव, मुनफैद मेव और हकमुदिन मेव को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, विभिन्न लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आए चारों ही आरोपी बड़ी शातिर है, जो बीते 1 साल में सैकड़ों लोगों को अपने ठगी का शिकार बना चुके हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details