मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Helicopter Rescue बाढ़ से घिरे गावों में सेना ने संभाला मोर्चा, हेलीकॉप्टर से किया गया ग्रामीणों का रेस्क्यू LIVE VIDEO

By

Published : Aug 25, 2022, 9:32 PM IST

भोपाल। प्रदेश के विदिशा,सीहोर इलाके में भले ही बारिश की रफ्तार कुछ कम होने से लोगों को बाढ़ थोड़ी राहत मिल गई हो, लेकिन अब चंबल नदी में आया बाढ़ का पानी मुरैना जिले में मुसीबत बन गया है. मुरैना के 50 से ज्यादा और भिंड के 10 से ज्यादा गांव बाढ़ में घिरे हैं. यहां से लोगों को बाहर निकालने के लिए एयरफोर्स के 3 हेलीकॉप्टर मोर्चा संभाले हैं. एयरफोर्स के जवान बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. अंचल में चंबल और पार्वती नदी उफान पर है. चंबल नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ से घिरे गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और निकालने के लिए श्योपुर में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक दिन पहले इलाके का हवाई निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं. उन्होंने गुरूवार को भी सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश दिए हैं कि रेस्क्यू के लिए सुबह का इंतजार न किया जाए, बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रात में भी अभियान चलाएं. यहां 7 एसडीआरएफ और 2 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details