मध्य प्रदेश

madhya pradesh

केवल 5वीं तक पढ़ा बाबा करने लगा कैंसर का इलाज, घर में मरीज भर्ती, देखें- कैसे खुली पोल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 12:17 PM IST

Dewas Fake doctor arrest : देवास जिले में झाड़-फूंक व कैंसर ठीक करने के नाम पर मरीजों से ठगी करने वाले इमरान बाबा को कन्नौद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि ये बाबा केवल 5वीं तक ही पढ़ा है.

Dewas news Fake doctor only 5th pass
केवल 5वीं तक पढ़ा बाबा करने लगा कैंसर का इलाज

देवास।मरीजों को ठगने वाले बाबा के मकान से अंग्रेजी दवाइयों के साथ ही सीरप की बॉटल आदि भी बरामद की गई हैं. ये बाबा अपने खेत पर बने मकान में मरीजो का इलाज करता था. कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि ग्राम रायपुरा में एक बाबा कैंसर व अन्य बीमारियों के इलाज के नाम पर लोगो को धोखाधड़ी करता था. इसकी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने ग्राम रायुपरा एवं आसपास मुखबिर लगाकर इसकी जानकारी निकाली.

घर पर ही मरीजों को किया भर्ती :पुलिस को पता चला कि रायपुरा में एक खेत पर बने घर में पलंग व खटिया पर कई मरीजों भर्ती किया गया है. उन्हें वहीं पर रखकर इंजेक्शन और बॉटल लगाई जा रही हैं. पुलिस टीम द्वारा जानकारी की पुष्टि की गई. इसी दौरान एक पीडित द्वारा बताया गया कि वह विगत एक माह से अपने मुंह के कैंसर का इलाज इमरान बाबा से करा रहा है. उसने बताया कि इमरान बाबा से मिलने वालों ने बताया था कि वह कैंसर का इलाज सरकारी रेट से बहुत कम में करता है. करीब 32 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन व अन्य दवाओं, बॉटल लगने के बाद भी कोई लाभ न होकर और खाना-पीना बंद हो गया है.

ALSO READ:

पीड़ितों ने बताई आपबीती :पीड़ित ने बताया कि बाबा ने उससे एक लाख रुपये भी ले लिये हैं. पुलिस द्वारा अपराध धारा 420 भादवि आदि धाराओं में दर्ज कर दबिश दी गई तो पाया गया कि ग्राम रायपुरा स्थित एक मकान में 10-12 खाट व पलंगों पर मरीजों को रखकर इंजेक्शन लगाकर इलाज किया जा रहा है. मौके से इंजेक्शन, अंग्रेजी दवाई व अन्य बॉटल आदि सामग्री जब्त की गई. आरोपी इमरान से उक्त इलाज के संबंध में दस्तावेज डिग्री आदि के संबंध में पूछताछ पर कोई डिग्री नहीं मिली. आरोपी इमरान खान उर्फ इमरान बाबा पिता अल्ताफ खान उम्र 33 साल निवासी रायपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details