ETV Bharat / bharat

भिंड : बेरोजगारी में जाली डॉक्टर बन कर रहा था कोरोना के मरीजों का इलाज, गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2021, 2:05 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर कई दिनों से अस्पताल के कोविड वार्ड में संदिग्ध मरीजों का इलाज कर रहा था.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी युवक डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर कई दिन से अस्पताल के कोविड वार्ड में संदिग्ध मरीजों का इलाज कर रहा था. फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

जिला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर

प्रदेश भर में कोरोना के चलते अस्थायी और स्वेच्छा से चिकित्सा सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले अन्य प्राइवेट और सरकारी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की गई है, जिसकी वजह से कई नए चेहरे स्टाफ में लगातार बदल रहे हैं. इसी बात का फायदा उठाते हुए शुक्रवार को भिंड जिला अस्पताल में विशाल सोनी नाम का एक युवक डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर कोविड वार्ड में मरीजों का इलाज कर रह रहा था.

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक नए केस

आरएमपी पिता के क्लिनिक से सीखा था इलाज

जानकारी के मुताबिक, युवक के पिता सुरेंद्र सोनी आरएमपी हैं. उनका दीनपुरा में क्लीनिक है, जो कोविड की वजह से अब बंद हो चुका है. क्लीनिक संचालन में विशाल भी इलाज में सहयोग करता था, जिससे धीरे-धीरे वह भी इलाज करना सीख गया. पिता का क्लीनिक बंद हुआ, तो बेटा भी बेरोजगार हो गया. बताया जाता है, विशाल नशे का आदी है, वो जिला अस्पताल में उपचार के लिए परेशान होने वाले मरीजों के अटेंडरों को दांव बनाने के लिए गया था.

अटेंडर की सजगता से हुआ खुलासा

विशाल कोविड वार्ड में संदिग्ध मरीजों को देख रहा था. इसी दौरान मौके पर रहे एक अटेंडर को उसके व्यवहार पर शक हुआ, तो उससे पूछा कि आप कब से यहां डॉक्टर हैं. बात आगे बड़ी और वह जवाब देने में हड़बड़ा गया. बहस करने लगा हंगामा देख अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचा तो मामले का खुलासा हो गया. उसने बताया कि क्लीनिक पर आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कर देता है और बाद में उनका यहीं इलाज करता था.

ये भी पढ़ें : फर्जी तरीके से कोरोना जांच करने वाले लैब पर लगा 'सरकारी ताला'

आरोपी को पुलिसकर्मी ने हिरासत में लिया

मामले में सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा का कहना है कि नियमानुसार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. उन्होंने चोरी करने के उद्देश्य की भी आशंका जताई है. मामला सामने आने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, जिस पर कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है और पूछताछ के साथ जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.