मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Kamal Patel on Kamal Nath: कमल पटेल ने कमलनाथ को बताया वोटों का भूखा भेड़िया, फिल्मों के विलेन गुलशन ग्रोवर से की तुलना

By

Published : Aug 19, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 8:08 AM IST

Kamal Patel on Kamal Nath: छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कमलनाथ की तुलना फिल्मों के विलेन गुलशन ग्रोवर से की है. उन्होंने कमलनाथ और गुलशन ग्रोवर को एक दूसरे का पर्याय बताया. उन्होंने कहा, ये कमलनाथ का अंतिम चुनाव है और कांग्रेस का भी.

Kamal Patel targeted Congress
कमलनाथ और गुलशन ग्रोवर एक दूसरे के पर्याय

कमल पटेल का कमलनाथ पर तंज

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही नेताओं के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. ऐसा ही नजरा छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल का देखने को मिला. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना फिल्मों के विलेन गुलशन ग्रोवर से कर दी. उन्होंने कहा कि ''80 साल का बूढ़ा इंदौर में आईफा अवार्ड में 700 करोड़ रुपए खर्च कर हीरोइन जैकलिन और सलमान खान की कमर में हाथ डालकर खड़े थे.'' उन्होंने कहा ''गुलशन ग्रोवर को देख लो या कमलनाथ को, यह एक दूसरे के पर्याय हैं.

चुनाव के पहले संत, चुनाव के अंत में गुलशन ग्रोवर: छिंदवाड़ा में कुछ दिनों पहले हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए कमल पटेल ने कहा कि ''पहले जो नास्तिक थे वह अब आस्तिक हो गए. चुनाव के पहले संत और चुनाव के अंत में गुलशन ग्रोवर हो जाते हैं. चुनाव आते ही भगवा दुपट्टा डाल लिया. पहले राम को काल्पनिक कहते थे, रामसेतु को मानव निर्मित कहते थे, जो नास्तिक थे वह अब आस्तिक हो गए.''

पांढुर्ना में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल

कमलनाथ वोटों की भूख के भेड़िये:प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''वोटों के लिए यह भूखे भेड़िए हैं. कहां यह जहां हम. हम लोग एक बार जय श्री राम कहते हैं, वहीं यह तीन बार जय श्री राम बोलेंगे.'' दरअसल पांढुर्ना में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया.

Also Read:

पांढुर्ना में भाजपा के घोषित प्रत्याशी का हुआ विरोध:छिंदवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष है, टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध किया. छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना विधानसभा सीट से बीजेपी न्यायधीश के पद से इस्तीफा देकर महीने भर पहले पार्टी ज्वाइन करने वाले प्रकाश उईके को उम्मीदवार बनाया है. बाहरी उम्मीदवार होने के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल के सामने विरोध किया. जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि थोड़ा बहुत मतभेद हो सकता है.

Last Updated :Aug 19, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details