ETV Bharat / state

Chhindwara News: मंत्री के सामने बाहरी प्रत्याशी का BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, कमल पटेल बोले- कमलनाथ को कर देंगे अनाथ

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:51 PM IST

Protest in front of minister
मंत्री के सामने सामने बाहरी प्रत्याशी का BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

छिंदवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में असंतोष है. टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध किया. जिले की पांढुर्णा विधानसभा सीट से बीजेपी ने न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर महीने भर पहले पार्टी ज्वाइन करने वाले प्रकाश ऊइके को उम्मीदवार बनाया है. बाहरी उम्मीदवार होने के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुलेतौर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल के सामने विरोध किया.

मंत्री के सामने सामने बाहरी प्रत्याशी का BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

छिंदवाड़ा। शुक्रवार को पांढुर्ना में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में प्रभारी मंत्री कमल पटेल और बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के भाषण के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए कहा है कि बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा. दरअसल, प्रकाश ऊइके दमोह में न्यायधीश थे. एक महीने पहले ही उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की. उन्हें टिकट भी मिल गया है. इसके साथ ही वह पांढुर्ना विधानसभा सीट के स्थानीय निवासी भी नहीं हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोष जताया : बीजेपी कार्यकर्ताओं को कहना था कि इतने दिनों से कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है, लेकिन बीजेपी में बाहरी प्रत्याशी लाकर कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. इसके बाद प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कोई विरोध नहीं है. पत्रकारों ने जब प्रभारी मंत्री कमल पटेल से पूछा कि बीजेपी द्वारा बाहरी प्रत्याशी दिया गया है, जिसका कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. पार्टी के इस असंतोष को भी कैसे सुलझाएंगे. इस पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कहीं कोई विरोध नहीं है. पार्टी हमारी बड़ी है छोटा चुनाव भी होता है तो लोगों की उम्मीद होती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

निकाय चुनाव से नहीं लिया सबक : मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सभी से विचार विमर्श कर जीतने वाला प्रत्याशी टिकट दिया गया है. हमारा केवल एक ही उद्देश्य की हमारा प्रत्याशी चुनाव जीते और हम कमलनाथ सहित उनके परिवार को अब अनाथ करेंगे. बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम के चुनाव में भी बीजेपी ने प्रयोग किया था और नगर निगम के ही सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे को टिकट दिया था, जिसका भी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. नतीजा भाजपा को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा था. अब एक बार फिर बीजेपी ने पांढुर्ना विधानसभा सीट में पैराशूट कैंडिडेट ला कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.