मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal News: महापौर देती रहीं बजट भाषण, सोते रहे बीजेपी पार्षद..मोबाइल पर व्यस्त दिखे अधिकारी

By

Published : Mar 21, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:29 PM IST

भोपाल के विकास को लेकर शहर के प्रतिनिधि कितने गंभीर हैं, इसका मुजाहिरा मंगलवार को हो गया. नगर निगम में मंगलवार को शहर का बजट पेश किया गया. महापौर मालती राय के अभिभाषण के दौरान बीजेपी के पार्षद सोते रहे तो अधिकारी मोबाइल चलाते दिखे.

Bhopal nagar nigam Budget 2023
भोपाल नगर निगम

भोपाल।महापौर मालती राय ने अपने कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश कर दिया.नगर निगम की बैठक में जब राय अभिभाषण पढ़ रही थीं, तब बीजेपी के कई पार्षद नींद के आगोश में नजर आए. महापौर के ठीक पीछे बैठीं सुषमा बबिसा झपकियां लेती दिखी जबकि पार्षद नीरज सिंह सो ही गए. इधर, नगर निगम के अधिकारी मोबाइल पर फेसबुक चलाते नजर आए.

महापौर बोलीं-गलत रवैया:नगर निगम की बैठक में एक ओर महापौर बजट पढ़ रही थीं तो दूसरी ओर बीजेपी के कई पार्षद झपकियां ले रहे थे. अब इस मामले में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि बजट भाषण के वीडियो की पूरी तरह जांच की जाएगी. इसमें जो भी मोबाइल चलाता या सोता नजर आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महापौर मालती राय का कहना है कि पार्षदों का ये रवैया बेहद गलत है. इसमें सुधार लाना जरूरी है.

भोपाल महापौर मालती राय से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

नेता प्रतिपक्ष का तंज:बजट बैठक में महापौर के भाषण के दौरान बीजेपी के पार्षदों का सो जाना चर्चा का विषय बन गया है.इधर कुछ महिला पार्षद परिषद हॉल के अंदर सेल्फी लेती नजर आईं. यह महिला पार्षद बजट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बीजेपी पार्षद और निगम के कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया है. शबिस्ता का कहना है कि बैठक में जो हुआ, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी और BJP के प्रतिनिधि जनता के मुद्दों को लेकर कितने गंभीर हैं. उन्होंने मांग की है कि, संबंधित सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो.

Last Updated :Mar 21, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details