मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड में छप रहे थे नकली नोट, 10 लाख की नगदी के साथ तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

By

Published : Mar 25, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 9:28 PM IST

भिंड पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने ना सिर्फ इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है बल्कि, आरोपियों से 10 लाख रुपय कीमत के जाली नोट भी बरामद किए हैं. (Three arrested with fake currency in Bhind)

Three arrested with fake currency in Bhind
भिंड में छप रहे थे नकली नोट, 10 लाख की नगदी के साथ तीन गिरफ्तार

भिंड।पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने ना सिर्फ इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है बल्कि, आरोपियों से 10 लाख रुपय कीमत के जाली नोट भी बरामद किए हैं. (Three arrested with fake currency in Bhind)

10 लाख के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार

तलाशी के दौरान मिले नकली नोट:मामले का खुलासा खुद पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने बताया कि, सूत्रों की खबर पर अमायन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, क्षेत्र में नकली नोट बनाए जा रहे हैं. जिस पर मेहगांव एसडीओपी, अमायन थाना पुलिस और साइबर सेल टीम ने एक्शन लेते हुए, क्षेत्र के मडैयन तिराहे के पास तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया. संदिग्ध युवकों से पूछताछ करते हुए जब तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ दो हजार और दो सौ के नोट बरामद हुए. चेकिंग के बाद वे सभी नोट नकली पाए गए, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' के नोट लेकर ठग निकले ट्रैक्टर खरीदने, एक पुलिस के हत्थे चढ़ा

प्रिंट कर बाज़ार में खपाते नकली नोट:आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि, उनके दो अन्य साथी और भी हैं, जो उनकी इस काम में मदद करते थे, आरोपियों के खिलाफ अमायन और मौ थाना में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इसके साथ ही, एसटीएफ में भी मानक पंजिबद्ध किया है. आरोपियों ने बताया कि, नकली नोट बनाने के बाद वह उन्हें इस तरह ट्रीट करते थे, जिससे वह थोड़ा पुराने लगे और आसानी से उनकी पहचान ना की जा सके. इसके बाद कुछ नोट कर कर के बाजार में खपाते थे.

गुजरात से भी जुड़े मामले के तार:एसपी ने बताया कि, मामले के तार गुजरात से भी जुड़े हैं, आरोपियों द्वारा तैयार नकली नोटों को गुजरात में भी खपाया जाता था, जिसमें गुजरात के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो वहां नकली नोट खपाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि, आरोपी 30 हजार रुपय में 5 लाख रुपय कीमत के नकली नोट तैयार कर सप्लाई करते थे.

भिंड में छप रहे थे नकली नोट

मास्टरमाइंड की तलाश जारी:पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 5 हजार रुपय कीमत की नकली नोट बरामद किए हैं, साथ ही इस, नकली नोट बनाने के दो मास्टरमाइंड अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस आगे भी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर जानने का प्रयास कर रही है कि, अब तक कितने और कहां-कहां नोट खपाए गए हैं.

Last Updated :Mar 25, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details