दिल्ली

delhi

'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, जहानाबाद में ट्रक को फूंका, पढ़िए Top Ten at 11AM

By

Published : Jun 18, 2022, 11:00 AM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें..

Top Ten News
Top Ten News

  • दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला आज

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा.

  • प्रगति मैदान टनल तैयार: 19 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उद्धाटन

रविवार 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट गलियारा परियोजना की मुख्य सुरंग और उसे जोड़ने वाली पांच अंडरपास देश को समर्पित करेंगे. जिसके बाद इसे आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट, प्रगति मैदान व मथुरा रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी.

  • पीएम मोदी ने मनाया अपनी मां का 100वां जन्मदिन, पैर पखारे और गिफ्ट में दी शॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, लेकिन उनका यह दौरा विशेष रूप से सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है उनका अपनी मां से मिलना. दरअसल, उनकी मां हीराबा आज 100 साल की हो रही हैं.

  • Agnipath Protest: 75 नामजद और 150 अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दस गिरफ्तार

पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने के मामले में 75 लोगों को नामजद किया है, साथ ही डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

  • गाजियाबाद: दो ट्रकों में भिड़ंत, धमाका, एक ड्राइवर घायल

गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नेशनल हाईवे नं 9 पर दो ट्रकों की भिड़ंत में धमाके के साथ भीषण आग लगने की घटना सामने आई. हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं.

  • 'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, जहानाबाद में ट्रक को फूंका

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज बुलाए गए बिहार बंद ( Bihar Bandh) को RJD-लेफ्ट सहित महागठबंधन और वीआईपी का समर्थन है. बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

  • प्रदर्शन के दौरान युवक की मौत : तेलंगाना सरकार देगी 25 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. तेलंगाना सरकार ने उसके परिवार को 25 लाख की सहायता और एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है.

  • अग्निपथ स्कीम : CAPFs और असम राइफल्स भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

अग्निपथ योजना को लेकर चौथे दिन विरोध जारी है. इधर, गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर के बताया कि दोनों बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई.

  • DU : पीजी एडमिशन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 30 जून तक कर सकेंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब 30 जून तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वालों पर शिकंजा, 19 FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर घृणा फैला रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. स्पेशल सेल ने ऐसे कई पोस्ट और ट्वीट को चिह्नित किया है जिसके द्वारा घृणा फैलाने का प्रयास किया गया है. ऐसे मामलों को लेकर अब तक दिल्ली पुलिस ने 19 एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details