ETV Bharat / city

Agnipath Protest: 75 नामजद और 150 अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दस गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:41 AM IST

पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने के मामले में 75 लोगों को नामजद किया है, साथ ही डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

Agnipath Protest
Agnipath Protest

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए पथराव कर वहां खड़ी प्राइवेट बसों में तोड़फोड़ करने, आठ पुलिसकर्मी और एक बस चालक को घायल करने और जाम लगाने के मामले में पुलिस ने 75 लोगों को नामजद कर, डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 10 अराजक तत्वों को गिरफ्तार भी किया है.

जॉइंट सीपी लव कुमार ने बताया थाना जेवर क्षेत्र के शांति और कानून-व्यवस्था को बाधित कर, सड़क जाम कर लोगों के मार्ग को बाधित करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. 75 लोगों को नामजद कर और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147/148/ 149/323/504/332/353/336/341/427 एवं 7 सीएलए अधिनियम बनाम 75 नामजद व 150 अज्ञात व्यक्तियों के मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना में शामिल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया से फ़ोटो, वीडियो और यमुना एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों की सहायता से घटना में शामिल अन्य अराजकतत्वों की भी पहचान की जा रही है. घटना में शामिल सभी अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.