ETV Bharat / bharat

प्रदर्शन के दौरान युवक की मौत : तेलंगाना सरकार देगी 25 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 12:23 PM IST

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. तेलंगाना सरकार ने उसके परिवार को 25 लाख की सहायता और एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है.

KCR on telangana agneepath protest
KCR on telangana agneepath protest

हैदराबाद : केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के सिकंदराबाद में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई थी. तेलंगाना की केसीआर सरकार ने परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

शुक्रवार को यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए थे. बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में 24 वर्षीय दामोदर राकेश (Damodar Rakesh) की मौत हो गई थी. वह वारंगल जिले के खानपुर जोन स्थित दबीरपेट गांव का रहने वाला था. इस घटना के कारण तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध हुआ. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राकेश की मौत के लिए केंद्र की 'दोषपूर्ण प्रक्रियाओं' को जिम्मेदार ठहराया.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव ने व्यक्ति की मौत पर शोक और सहानुभूति व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की. राकेश बीए फाइनल का छात्र था. हनुमाकोंडा में वह पढ़ाई कर रहा था. छह महीने पहले आर्मी भर्ती के लिए हुई रैली में वह क्वालीफाई कर चुका था. वह लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था. एक दिन पहले ही वह हैदराबाद आया था.

पढ़ें- Agnipath Protest : फिजिकल पास कर लिखित की तैयारी कर रहा था राकेश, पुलिस की गोली का हुआ शिकार

Last Updated : Jun 18, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.