ETV Bharat / city

प्रगति मैदान टनल तैयार: 19 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उद्धाटन

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 4:17 PM IST

रविवार 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट गलियारा परियोजना की मुख्य सुरंग और उसे जोड़ने वाली पांच अंडरपास देश को समर्पित करेंगे. जिसके बाद इसे आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट, प्रगति मैदान व मथुरा रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी.

प्रगति मैदान टनल
प्रगति मैदान टनल

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार से सुप्रीम कोर्ट, प्रगति मैदान व मथुरा रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी. 19 जून यानि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट गलियारा परियोजना की मुख्य सुरंग और उसे जोड़ने वाली पांच अंडरपास देश को समर्पित करेंगे. जिसके बाद इसे आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. प्रगति मैदान टनल इंटीग्रेटेड ट्रांजिट गलियारा परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का अभिन्न अंग है. इस टनल के निर्माण की आधारशिला दिसंबर 2017 में रखी गई थी, यह स्मार्ट फायर प्रबंधन, आधुनिक वायु-संचार और स्वचालित जल निकासी, डिजिटल रूप से नियंत्रित सीसीटीवी और सुरंग के अंदर एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली से सुसज्जित बनाया गया है. इसके निर्माण में कुल 920 करोड़ की लागत आई है. यह केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है.

परियोजना के तहत कुल 1.36 किलोमीटर लंबे टनल का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया है. टनल में अलग-अलग मार्गों से प्रवेश के लिए छह अंडरपास भी बनाए गए हैं. यह टनल सुप्रीम कोर्ट से सटे नेशनल स्पोर्ट कॉम्पलेक्स ऑफ इंडिया के पास से शुरू होगी. प्रगति मैदान के नीचे से होते हुए प्रगति पावर स्टेशन के पास खुलेगी. इसके चलते अब मथुरा रोड से भैरों मार्ग होते हुए रिंग रोड की तरफ जाना आसान हो जाएगा. इस टनल के निर्माण की आधारशिला 2017 में रखी गयी थी, लेकिन कंस्ट्रक्शन वर्क मार्च 2018 में शुरू हुआ था. कोरोना और लॉकडाउन के कारण करीब दो साल निर्माण कार्य काम काफी धीमा हो गया था.

प्रगति मैदान टनल तैयार
प्रगति मैदान टनल बनकर तैयार.
प्रगति मैदान टनल तैयार : 19 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उदघाटन
प्रगति मैदान टनल का 19 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उदघाटन

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का अनुसार इस टनल मार्ग के शुरू होने से अशोक रोड, कनाट प्लेस, इंडिया गेट, मंडी हाउस की ओर से यमुनापार की ओर आने-जाने वाले तमाम लोगों को आइटीओ नहीं जाना होगा. वे टनल का इस्तेमाल करते हुए सुगमता से नई दिल्ली इलाके में आ-जा सकेंगे. टनल के साथ ही छह अंडरपास होंगे जिनमें से चार मथुरा रोड पर, एक भैरो मार्ग पर और एक रिंग रोड और भैरो मार्ग के चौराहे पर होगा.

सुप्रीम कोर्ट, प्रगति मैदान व मथुरा रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी.
इस टनल के खुल जाने के बाद से सुप्रीम कोर्ट, प्रगति मैदान व मथुरा रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में 560 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, टेंडर जारी

दिल्ली के मथुरा रोड भैरों मार्ग टी-प्वाइंट और भैरों मार्ग-रिंग रोड की लालबत्ती अब हट जाएगी, इससे लोग भैरों मार्ग का इस्तेमाल करेंगे और रिंग रोड पर बगैर किसी जाम के सीधे निकल जाएंगे. मथुरा रोड के सिग्नल फ्री हो जाने से आइटीओ से दक्षिणी दिल्ली की ओर आना जाना और आसान हो जाएगा. टनल के चालू होते ही आइटीओ के इलाके में लगने वाला लंबा जाम पुरानी बात हो जायेगी. इससे आश्रम अंडरपास के शुरू होने से इंडिया गेट से बदरपुर की ओर आना जाना आसान होगा. इस टनल से न केवल दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि एनसीआर के राज्यों यूपी और हरियाणा के लोगों को भी राहत मिलेगी. इससे उनका पैसा और ईंधन दोनों बचेंगे. 1.36 किमी लंबे टनल के निर्माण से यहां लगने वाले जाम जिसमें प्रत्येक वाहन चालक का 15-30 घंटे तक का समय बर्बाद होता था वह बच जाएगा.

पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा से इंडिया गेट, कनॉट प्लेस तक जाने में होगी सहूलियत होगी. टनल में प्रवेश करने और बाहर आने के लिए दो लूप हैं और यह टनल इंडिया गेट को पुराना किला के पास से रिंग रोड को जोड़ रही है. टनल के चालू होने आइटीओ पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा. टनल भैरव रोड के समानांतर है, जिससे जाम से राहत मिलेगी. टनल में रोशनी के लिए एलईडी लाइटें लगाई गई हैं, जो दिनरात काम करेंगीं. टनल के निर्माण में सुप्रीम कोर्ट के पास भूमिगत यू-टर्न है. इससे भैरों मार्ग व सुंदर नगर की तरफ ट्रैफिक जाएगा. इसी तरह यू-टर्न से प्रगति मैदान पार्किंग स्थल जाने की तरफ भी रास्ता होगा. भगवान दास रोड से सराय काले खां जाने वाला ट्रैफिक भी इस यू-टर्न से भैरों मार्ग पर सफर किया जा सकेगा. भगवान दास रोड से भोगल, जंगपुरा जाने वाला ट्रैफिक यू-टर्न से मथुरा रोड पर जा सकता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.