दिल्ली

delhi

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली रेप की धमकी, पढ़ें Top Ten News@11AM

By

Published : Oct 12, 2022, 11:04 AM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Top Ten News 11AM
Top Ten News 11AM

  • दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को दुष्कर्म की धमकी, स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को दुष्कर्म की धमकी मिली है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की. उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस बाबत शिकायत दे दी है. उन्होंने कहा लोग हमें काम नहीं करने देना चाहते इसलिए वह इस तरह की धमकियां दे रहे हैं.

  • NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग : 6 नवंबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा, 19 अक्टूबर तक होगा पंजीकरण

दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को नीट/जेईई की परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग कराने जा रही है. इसके लिए 6 नवंबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन किया जा रहा है. जानें कैसे करें आवेदन

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगी. यहां वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी.

  • जम्मू में एक साल से अधिक समय से रह रहे लोग भी डाल सकेंगे वोट, पढ़ें खबर

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर की वोटर लिस्ट में 25 लाख नए वोटरों को जोड़ने की कवायद कर रही है. जारी बयान में एनसी ने कहा है कि सरकार 25 लाख गैर स्थानीय लोगों को वोटर लिस्ट का हिस्सा बनाने वाली है.

  • 10 साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपनी जानकारी अपडेट कराएं : यूआईडीएआइई

यूआईडीएआइई ने उन लोगों से अपना आधार अपडेट कराने का आग्रह किया है, जिन्होंने 10 साल पहले इसे बनवाया था और उसके बाद से इसे कभी अपडेट नहीं करवाया.

  • आत्मनिर्भर भारत जीडीपी में विनिर्माण हिस्सेदारी बढ़ाने की स्वीकार्यता है: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का गलत आशय निकाला जाता है. भारत को कुशल और अर्द्धकुशल कामगारों के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन के लिहाज से जीडीपी में अपनी विनिर्माण साझेदारी बढ़ानी चाहिए.

  • दिल्ली पुलिस ने ओम प्रकाश तिवारी के घर पर मारा छापा, BCA अध्यक्ष को फंसाने की रची थी साजिश

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी (BCA President Rakesh Kumar Tiwari) के ऊपर दिल्ली के पार्लियामेंट थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज करवाने की साजिश करने वाले ओम प्रकाश तिवारी के कार्यालय और आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की है.

  • गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश घायल, 20 लाख की डकैती का खुलासा

गाजियाबाद में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 4 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी से नेहरू नगर में व्यापारी के घर हुए 20 लाख की डकैती का खुलासा हुआ है.

  • अशोक विहार में पब्लिक टॉयलेट का पहले इस्तेमाल करने के विवाद में युवक की हत्या

अशोक विहार इलाके में मंगलवार को पब्लिक टॉयलेट का पहले इस्तेमाल करने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी(Two brothers killed a man). वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

  • Karwa Chauth 2022 : 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. करवा चौथ भारत के उत्तर और उत्तर पूर्वी हिस्से में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस दौरान महिलाएं अपने पति और परिवार की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details