ETV Bharat / city

दिल्ली में NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग : 6 नवंबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा, 19 अक्टूबर तक पंजीकरण

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 12:55 PM IST

दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को नीट/जेईई की परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग कराने जा रही है. इसके लिए 6 नवंबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन किया जा रहा है. जानें कैसे करें आवेदन

NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग : 6 नवंबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा
NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग : 6 नवंबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो आगे चलकर डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के तहत नीट/जेईई की परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग (NEET and JEE free coaching) के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) (common entrance exam) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में सफल छात्रों को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी कर निर्देश जारी कर दिया है.


ये भी पढ़ें :-अब दिल्ली में 9वीं क्लास से IIT-JEE और NEET के छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग


19 अक्टूबर तक परीक्षा के लिए पंजीकरण : शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए छात्र पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी गई है. छात्र शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर खुद पंजीकरण करा सकते हैं. अगर किसी छात्र को पंजीकरण करने में दिक्कत आ रही है तो स्कूल के प्रमुख छात्रों को पंजीकरण करने में मदद करेंगे. पंजीकरण की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. इसके बाद छात्रों को परीक्षा को लेकर तीन नवंबर को रोल नंबर जारी किया जाएगा. परीक्षा की तारीख छह नवंबर होगी.

150 छात्रों का होगा चयन : सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में विज्ञान विषय के साथ पढ़ने वाले कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्र योग्य हैं. इसमें सीईटी के तहत नीट और जेईई की निशुल्क कोचिंग के लिए कक्षा नौवीं के 150 छात्रों का चयन होगा. क्लास नौवीं के 150 छात्र जो सीईटी के माध्यम से चुने जाएंगे उन्हें नीट जेईई की परीक्षा के लिए 4 साल तक फ्री कोचिंग दी जाएगी. वहीं सीईटी के माध्यम से चुने गए ग्यारहवीं कक्षा के 150 मेधावी छात्र (जेईई (मुख्य और अग्रिम) के लिए 100 छात्र और नीट के लिए 50 छात्र) को बारहवीं कक्षा तक यानी 2 साल के लिए कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग देगा.

एंट्रेस टेस्ट का सिलेबस जान लीजिए : नौवीं के छात्रों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में आठवीं क्लास की मैथ्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री के आधार पर 300 नंबर के 75 सवाल पूछे जाएंगे. सभी के सवाल के जवाब में छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे. ग्यारहवीं क्लास के छात्रों को दसवीं के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे. उनसे भी 4 नंबर के 75 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की रहेगी.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली सरकार साइंस स्ट्रीम के सभी छात्रों को दिलाएगी मुफ्त कोचिंग

Last Updated :Oct 12, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.