ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में राष्ट्रपति, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की रखी आधारशिला

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 4:02 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर अगरतला पहुंचीं. उन्होंने अगरतला शहर के बाहरी इलाके नरसिंहगढ़ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी.

President Draupadi Murmu a two day visit to Tripura from todayEtv Bharat
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से त्रिपुरो के दो दिवसीय दौरे परEtv Bharat

अगरतला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को त्रिपुरा पहुंचीं, उन्होंने ज्यूडिशियल अकादमी का उद्घाटन किया और अगरतला शहर के बाहरी इलाके नरसिंहगढ़ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. 25 जुलाई को सर्वोच्च पद संभालने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र की यह उनकी पहली यात्रा थी. अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तहत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, अब त्रिपुरा ज्यूडिशियल अकादमी से कार्य करेगा. दोनों आसन्न स्थान हैं.

प्रोफेसर डॉ. योगेश प्रताप सिंह को हाल ही में त्रिपुरा के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर की स्थापना के लिए नरसिंहगढ़ में 9.23 एकड़ भूमि आवंटित की थी. अधिकारियों ने कहा कि पूर्वोत्तर और भारत के अन्य राज्यों के छात्र विश्वविद्यालय में कानून की उच्च शिक्षा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा न्यायिक अकादमी में त्रिपुरा सरकार के अन्य विभागों के न्यायिक अधिकारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो कानून से संबंधित न्यायिक, अर्ध-न्यायिक या प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं.

पांच एकड़ भूमि पर 23.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अकादमी में अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और साथ ही कानून के क्षेत्र में लॉ लेक्चर, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाएगा. मुर्मू गुरुवार को अगरतला और कोलकाता के बीच एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर अगरतला पहुंचींं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अगरतला के एमबीबी हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी की. बाद में, एमबीबी हवाई अड्डे के टर्मिनल पर त्रिपुरा पुलिस की ओर से राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

मुख्यमंत्री डॉ साहा ने फेसबुक पर लिखा, 'अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट पर भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे लगता है कि उनका राज्य का दो दिवसीय दौरा त्रिपुरा के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.' राष्ट्रपति सुबह 11:15 बजे पहुंची हैं, फिर वह त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी के उद्घाटन के लिए रवाना होंगी और दोपहर 2 बजे नरसिंहगढ़ में विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी.

वह शाम को अगरतला नगर निगम द्वारा टाउन हॉल में उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में शिरकत करेंगी. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति अगरतला रेलवे स्टेशन तक गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन के विशेष विस्तार और मणिपुर के खोंगसांग तक अगरतला-जिरिबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगी.

ये भी पढ़ें- बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना और आम नागरिकों की जान लेना कहीं भी स्वीकार्य नहीं: जयशंकर

अधिकारियों के मुताबिक, मुर्मू अगरतला से छह किलोमीटर दूर निश्चिंतपुर में ‘ट्रांसशिपमेंट यार्ड’ का भी उद्घाटन करेंगी. वह उदयपुर के प्रसिद्ध त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगी. अधिकारियों ने बताया कि मुर्मू बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर त्रिपुरा से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगी. विपक्षी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) ने मुर्मू के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह सहित उनके अन्य कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला किया है. माकपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा, 'पार्टी ने इन कार्यक्रमों से दूर रहने का निर्णय लिया है.

Last Updated :Oct 12, 2022, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.