ETV Bharat / bharat

जम्मू में एक साल से अधिक समय से रह रहे लोग भी डाल सकेंगे वोट, पढ़ें खबर

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 8:28 AM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर की वोटर लिस्ट में 25 लाख नए वोटरों को जोड़ने की कवायद कर रही है. जारी बयान में एनसी ने कहा है कि सरकार 25 लाख गैर स्थानीय लोगों को वोटर लिस्ट का हिस्सा बनाने वाली है.

jammu kashmir voter list controversy
जम्मू में वोटिंग का अधिकार

श्रीनगर: जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने मंगलवार को बड़ा एलान किया. उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि जम्मू में जो भी शख्स एक साल से अधिक समय से रह रहा है, उसे नए वोटर के रूप में रजिस्टर किया जाए. उनके इस फैसले के बाद अगर कोई बाहरी व्यक्ति भी एक साल से अधिक समय तक जम्मू में रहता है तो उसे वोटिंग का अधिकार मिल जाएगा.

वहीं, इस फैसले के बाद जम्मू कश्मीर की सियासत में भूचाल आ गया है. वहां के राजनीतिक दल इस आदेश पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसका पुरजोर विरोध किया है. नाराजगी जताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर की वोटर लिस्ट में 25 लाख नए वोटरों को जोड़ने की कवायद कर रही है. जारी बयान में एनसी ने कहा है कि सरकार 25 लाख गैर स्थानीय लोगों को वोटर लिस्ट का हिस्सा बनाने वाली है. हम इस फैसले का विरोध करते हैं. बीजेपी चुनावों से डर रही है, उसे पता है कि वो बुरी तरह हारने वाली है. जनता को बीजेपी की इस साजिश को बैलेट बॉक्स के जरिए हरा देना चाहिए.

  • Letter issued by Deputy Commissioner of Jammu for acceptance of documents for registration as electors authorizes all tehsildars to issue certificate of residence to people residing in Jammu "for more than one year." pic.twitter.com/V958ZAQilm

    — ANI (@ANI) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद जम्मू कश्मीर में पारदर्शिता से होंगे चुनाव : अमित शाह

बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू दौरे पर आए थे, उन्होंने भी संकेत दिए थे कि घाटी में अब जल्द ही चुनाव करवाए जाएंगे.

Last Updated : Oct 12, 2022, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.