ETV Bharat / city

Karwa Chauth 2022 : 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:03 AM IST

इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. करवा चौथ भारत के उत्तर और उत्तर पूर्वी हिस्से में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस दौरान महिलाएं अपने पति और परिवार की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

delhi news hindi
करवा चौथ का त्योहार

नई दिल्ली : सुहागिन महिलाओं का त्योहार करवा चौथ (karwa chauth 2022) इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं. इस पर्व को दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये व्रत खासतौर से उत्तर भारत जैसे-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में ही किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और शिव-पार्वतीजी के साथ करवा माता की पूजा की जाती है. करवा चौथ व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इसका कारण यह है कि इस दिन रात को चंद्रमा दर्शन के बाद ही व्रती महिलाएं व्रत का पारण करती हैं. आइए जानते हैं करवा चौथ का शुभ मुहूर्त क्या है ?

दिल्ली स्थित कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने बताया कि करवा चौथ सुहागिन औरतें करतीं हैं. यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व गुरुवार को पड़ रहा है. इस दौरान पूजा के लिए शुभ मुहूर्त गुरुवार शाम 5:54 बजे से 7:09 बजे तक है. इस दौरान किया गया पूजा शुभ है. इस दिन चंद्रोदय का समय शाम 8:09 बजे है.

उन्होंने बताया कि इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती है. रात्रि में चंद्रमा को अर्घ देने के बाद अपना व्रत तोड़ती है. उन्होंने बताया कि इस मौके पर भगवान गणेश, कार्तिक, लक्ष्मी-पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है.

करवा चौथ का त्योहार

ये भी पढ़ें : #etv dharma: सुहागिनों को सौभाग्यवती रखेगा करवा चौथ का व्रत

बता दें, दिल्ली में इस पर्व को लेकर उत्साह देखा जाता है. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं व्रत करती है. करवा चौथ को लेकर बजारों में भी रौनक बना रहता है. महिलाएं सज धज कर व्रत रखती हैं और हाथों में मेहंदी लगाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.