दिल्ली

delhi

शुक्रवार को सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा जहांगीरपुरी, अखिलेश को सौपेंगा रिपोर्ट

By

Published : Apr 21, 2022, 8:48 PM IST

अखिलेश यादव ने जहांगीरपुरी इलाके में जाकर अतिक्रमण अभियान के तहत बस्ती को उजाड़ने की जांच के लिए जिस कमेटी का गठन किया है, उसमें सपा सांसद शफहिकुर्रह्मान वर्क, एसटी हसन सांसद, विशंभर प्रसाद निषाद राज सभा सांसद, रवि प्रकाश वर्मा पूर्व सांसद सपा और जावेद अली खान पूर्व सांसद सपा शामिल हैं.

sp send inspection committee at jahangirpuri
sp send inspection committee at jahangirpuri

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी के इशारे पर दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण की आड़ में लोगों की दुकानें और घर को तोड़ा है.

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है. जो कल यानी कि शुक्रवार को दिल्ली पहुंच कर मामले की जांच करेगा. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. आज यानी गुरुवार को 13 सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जहांगीरपुरी जाकर वहां के हालात का जायजा लिया.

सपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा जहांगीरपुरी.
अखिलेश यादव ने जहांगीरपुरी इलाके में जाकर अतिक्रमण अभियान के तहत बस्ती को उजाड़ने की जांच के लिए जिस कमेटी का गठन किया है, उसमें सपा सांसद शफहिकुर्रह्मान वर्क, एसटी हसन सांसद, विशंभर प्रसाद निषाद राज सभा सांसद, रवि प्रकाश वर्मा पूर्व सांसद सपा और जावेद अली खान पूर्व सांसद सपा शामिल हैं.

16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभायात्रा पर जहांगीरपुरी में पथराव के साथ गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें आठ पुलिस वाले और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हुआ. एक कॉन्सटेबल मेदालाल के पैर में गोली भी लगी. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. अगले दिन इलाके में शांति कायम करने की कोशिश की गई. दोनों ओर से गिरफ्तारियां हुईं. 17 अप्रैल को इलाके में जांच करने गई पुलिस पर फिर पथराव किया गया. पुलिस ने किसी तरह नियंत्रण किया. 18 अप्रैल को कई और लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कुछ को पुलिस रिमांड और कुछ को कोर्ट ने जेल भेज दिया. इसके बाद 19 अप्रैल को पांच आरोपियों पर रासुका लगा दी गई. आज 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार और सलीम की तीन दिन की पुलिस रिमांड और बढ़ा दी गई है. ये दोनों मुख्य आरोपी हैं और पहले से ही पुलिस रिमांड पर हैं.

इस बीच इस मामले में राजनीति तेज हो गई और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. आप,भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे को निशाना बनाने लगीं. इसी बीच भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 19 अप्रैल मंगलवार को NDMC के महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में 'दंगाइयों' के अवैध निर्माणों का पता लगाकर इन्हें बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details