दिल्ली

delhi

लोकसभा में ED के दुरुपयोग पर चर्चा के लिए नोटिस, पढ़िये 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 21, 2022, 10:59 AM IST

सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति. लोकसभा में ED के दुरुपयोग पर चर्चा का नोटिस. Covaxin की बूस्टर खुराक कोविड के नए स्वरूपों के खिलाफ कारगर. डोकलाम पठार में सामने आईं चीनी गांव की नई तस्वीरें. गाजियाबाद में 'छोटा हरिद्वार' : सावन में उमड़ता है श्रद्धालुओं का जनसैलाब. इसके अलावा भी कई अन्य महत्वपूर्ण खबरें पढ़िये बस एक क्लिक पर.

top 10 @ 11 am
top 10 @ 11 am

  • Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति

भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

  • सोनिया गांधी से ED की पूछताछ आज, जानिये ट्रैफिक पुलिस ने एहतियातन किन-किन रास्ताें काे किया बंद

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case)में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नई दिल्ली पहुंचे हुए हैं. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सोनिया गांधी के निवास से लेकर प्रवर्तन निदेशालय तक बंदोबस्त किए हैं.

  • Parliament Monsoon Session 2022 : आज चौथा दिन, लोकसभा में ED के दुरुपयोग पर चर्चा का नोटिस

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. पिछले तीन दिनों से विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो रही थी, जिसकी वजह से दोनों सदनों को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जा रहा था. आज भी महंगाई और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हावी हो सकता है.

  • दुष्कर्म की शिकार नाबालिग काे 25 हफ्ते का भ्रूण हटाने के लिए मिली अनुमति

दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन प्रताड़ना की शिकार एक नाबालिग लड़की के 25 हफ्ते का भ्रूण हटाने की अनुमति दे दी है. जस्टिस यशवंत वर्मा की बेंच ने कहा कि भ्रूण को पालना महिला के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है.

  • महराैली: घर के सामने अपशब्द बोलने से मना करने पर महिला और उसके पोते को मारा चाकू

घायल करण ने बताया कि 19 जुलाई की देर रात करीब 11.30 बजे दो लड़के सुंदर उर्फ काकू और रविंदर उर्फ लडडू शोर माच रहे थे. उनके घर के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. इसलिए उनकी दादी मूर्ति देवी ने उन्हें वहां से जाने को कहा. लेकिन वे लाेग वहां से जाने को तैयार नहीं थे. उल्टा बुजुर्ग महिला से झगड़ा करने लगे. करण बचाने आया तो दोनों उसके साथ झगड़ा करने लगा.

  • डीयू में एडमिशन की राह CUET के बाद नहीं आसान, अंक बराबर आए तो ऐसे मिलेगा एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों का दाखिला इस वर्ष सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत होगा. लेकिन प्रवेश परीक्षा के तहत होने वाले एडमिशन में भी छात्रों के दाखिले की राह आसान नहीं है.

  • Covaxin की बूस्टर खुराक कोविड के नए स्वरूपों के खिलाफ कारगर : भारत बायोटेक

भारत बायोटेक ने कहा कि कोविड-19 रोधी का टीका कोवैक्सीन सुरक्षित और नियंत्रित क्लिनिकल परीक्षणों में प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने वाला पाया गया है.

  • Race For British PM : अंतिम दो उम्मीदवारों में पहुंचे ऋषि, लिज ट्रस से होगा मुकाबला

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आज उन्होंने अंतिम दो उम्मीदवारों में अपनी जगह बना ली. यानि उनके सामने अब सिर्फ एक उम्मीदवार बची हैं. उनका मुकाबला लिज ट्रस से होगा.

  • डोकलाम पठार में सामने आईं चीनी गांव की नई तस्वीरें

भूटान की ओर डोकलाम पठार के पूर्व में चीन के एक गांव की निर्माण का संकेत देने वालीं नयीं उपग्रह तस्वीरें मंगलवार को सामने आईं.

  • गाजियाबाद में 'छोटा हरिद्वार' : सावन में उमड़ता है श्रद्धालुओं का जनसैलाब, जानें इसके महत्व काे

गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित गंगनहर को छोटा हरिद्वार कहा जाता है. यहां हमेशा हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. विशेषकर सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में शिवभक्त यहां पहुंचते हैं. गंगनहर में बहता हुआ पानी सीधा हरिद्वार के हर की पौड़ी से आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details