ETV Bharat / bharat

Race For British PM : अंतिम दो उम्मीदवारों में पहुंचे ऋषि, लिज ट्रस से होगा मुकाबला

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 9:41 PM IST

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आज उन्होंने अंतिम दो उम्मीदवारों में अपनी जगह बना ली. यानि उनके सामने अब सिर्फ एक उम्मीदवार बची हैं. उनका मुकाबला लिज ट्रस से होगा.

liz truss , rishi sunak
लिज ट्रस, ऋषि सुनक

लंदन : पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को फाइनल वेस्टमिंस्टर वोट में जीत हासिल करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब उनका सामना अंतिम दौर में विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा, जहां देश भर के 160,000 पंजीकृत कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री पद के लिए उनमें से किसी एक को वोट देंगे.

  • Former British finance minister Rishi Sunak and Foreign Secretary Liz Truss made it through to the final stage of the leadership contest to replace UK Prime Minister Boris Johnson: Reuters

    (File photos) pic.twitter.com/kTd1rQasOU

    — ANI (@ANI) July 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने सांसदों के बीच होने वाले चुनावों में जीत हासिल की है, लेकिन उन्हें बोरिस जॉनसन के सहयोगियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा है. बोरिस जॉनसन के सहयोगी उनके इस्तीफे की वजह कैबिनेट से सुनक के इस्तीफे को मान रहे हैं. सुनक को बुधवार के राउंड में 137 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रही ट्रस 113 वोटों के साथ तीन अंकों (100 से अधिक वोट) तक पहुंचने में सफल रहीं.

व्यापार मंत्री पेनी मोडरंट, जो अब तक उपविजेता रहीं थीं, 105 मतों के साथ तीसरे स्थान पर आ गईं, इसलिए उन्हें इस दौड़ से बाहर होना पड़ा है. सुनक और ट्रस के बीच इस मुकाबले का फाइनल रिजल्ट 5 सितंबर को पता चलेगा.

ये भी पढ़ें : Race For British PM : सांसदों और पार्टी सदस्यों की सीधी भागीदारी तय करती है कौन होगा पीएम

Last Updated :Jul 20, 2022, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.