दिल्ली

delhi

मोहन गार्डन : शराब पीने के लिए नहीं दिए रुपये, तो मार दी गोली

By

Published : Jul 24, 2021, 11:02 PM IST

मोहन गार्डन इलाके में कुछ बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई कर दी. बदमाश ने जाते हुए राधेश्याम को गोली मार दी. इस दौरान बीच बचाव के लिए उसका भाई आया तो उसकी भी पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

not give money to drink alcohol then shot in delhi
शराब पीने के लिए नहीं दिए रुपये

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की कुछ बदमाशों ने शराब पीने के लिए 500 रुपये देने से मना करने पर जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान जब बीच बचाव के लिए उसका भाई आया तो उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद डीलर को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाई राधेश्याम और भारत को डीडीयू अस्पताल (Delhi DDU Hospital) ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने अभिषेक, प्रवीण और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि घायल राधेश्याम अपने परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहता है. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और जयसवाल प्रॉपर्टी के नाम पर ऑफिस खोल रखा है. शुक्रवार को राधेश्याम अपने चचेरे भाई भारत के साथ अपने ऑफिस में बैठा हुआ था. इसी दौरान प्रवीण उर्फ गांधी अपने दोस्त अभिषेक व तीन और लोगों के साथ उनके ऑफिस पहुंचा.

ये भी पढ़ें :बेटी के दोस्त की गला दबाकर हत्या, फिर ठेले में लाश लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा

इस दौरान प्रवीण ने राधेश्याम से शराब पीने के लिए 500 रुपये देने को कहा. इस पर राधेश्याम ने रुपये न होने की बात कहते हुए देने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने राधेश्याम से गाली गलौज करना शुरू कर दी. दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो प्रवीण और उसके दोस्तों ने मारपीट करना शुरू कर दी. आरोपियों ने दोनों भाइयों को जमकर पीटा. इसके बाद प्रवीण ने जाते हुए राधेश्याम को गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :जोहान्सबर्ग से आया 2 करोड़ 8 लाख का हेरोइन, IGI एयरपोर्ट पर धराया


वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहन गार्डन थाना पुलिस ने राधेश्याम के बयान पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details