ETV Bharat / city

बेटी के दोस्त की गला दबाकर हत्या, फिर ठेले में लाश लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 8:50 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने मामूली विवाद में एक आदमी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शख्स उसकी लाश को रिक्शे पर लादकर ठिकाने लगाने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Man arrested while trying to dispose of dead body
शव ठिकाने लगाने जा रहा सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

नई दिल्ली :दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र में एक गार्ड ने बेटी के दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को छिपाने के लिए पहले तो लाश को तहखाने में रखा. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने रिक्शा से जा रहा था, तभी दिल्ली पुलिस की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद कातिल पकड़ा गया. आरोपी का नाम सुरमेश है.

सुरमेश महिपालपुर में परिवार के साथ रहता है. घटना 22 जुलाई की है. बेटी का दोस्त का नाम संतोष कुमार झा है. वह शराब के नशे में आया और घर में हंगामा करने लगा. लड़की के पिता ने परेशान होकर पहले थप्पड़ मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद संतोष के गले में बंधे गमछे से ही गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद अगले दिन तड़के सुबह रिक्शा से महिपालपुर के एक होटल में, जहां वह काम करता था, उसके बेसमेंट में लाश को छिपा दिया.

बेटी के दोस्त की गला दबाकर हत्या

24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद, जब लाश से बदबू आने लगी. 24 जुलाई को तड़के सुबह चार बजे वह रिक्शे पर संतोष की लाश को लेकर ठिकाने लगाने के लिए निकल गया. लाश की पहचान ना हो, इसके लिए ऊपर से प्लास्टिक का पन्नी रख दिया. लाश से काफी बदबू आ रही थी. लिहाजा रास्ते में ही एक पीसीआर वैन पर तैनात पुलिस वाले ने पूछताछ की और पाया की रिक्शे पर लदा कोई सामान नहीं, बल्कि एक इंसान की लाश है.

शव ठिकाने लगाने जा रहा सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

पुलिसकर्मी तुरंत वसंत कुंज नॉर्थ थाने में घटना की सूचना दी. थाने की टीम मौके पर पहुंची और कातिल सहित लाश को कब्जे में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि संतोष कुमार झा उसकी बेटी को तीन-चार साल से परेशान कर रहा था. वह 22 जुलाई की रात को शराब के नशे में घर में आया और हंगामा करने लगा. इससे नाराज सुरमेश ने संतोष की गला घोटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें : हत्या के आरोप में महिला के देवर-सास गिरफ्तार, पति ने दर्ज करवाया था गुमशुदगी का मामला

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-राजस्थान पुलिस के तालमेल से बची अगवा हुई लड़की की जिंदगी

Last Updated :Aug 17, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.