ETV Bharat / city

जोहान्सबर्ग से आया 2 करोड़ 8 लाख का हेरोइन, IGI एयरपोर्ट पर धराया

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:52 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली की कस्टम की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक विदेशी नागरिक को ट्रैप किया है. कस्टम की टीम ने हेरोइन की एक बड़ी खेप पकड़ी है.

heroin seized in delhi international airport
जोहान्सबर्ग से आया 2 करोड़ 8 लाख का हेरोइ

नई दिल्ली : दिल्ली कस्टम की टीम ने हेरोइन की एक बड़ी खेप पकड़ी है, जो प्लास्टिक टेप के कैप्सूल के अंदर भरकर लाई गई थी. इसकी खेप को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर पकड़ा गया है. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2 करोड़ 8 लाख रुपये बतायी जा रही है.

ज्वाइंट कमिश्नर ज्योतिरादित्य के अनुसार, एक विदेशी यात्री जोहांसबर्ग से दोहा होते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा. ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही अलर्ट कस्टम की टीम ने शक के आधार पर उसके लगेज की तलाशी और पूछताछ की, जिसमें उसने 36 प्लास्टिक कैप्सूल लाने की बात बताई. कैप्सूल को निकलवा कर जब सफेद पाउडर की जांच की गई तो उसके हेरोइन होने का पता चला. कस्टम की टीम ने कार्रवाई करते हुए हेरोईन को जब्त कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : IGI Airport: 52 लाख रुपये के यूएस डॉलर के साथ चार अफगानी गिरफ्तार

हाल ही में दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 7.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई थी. इस हेरोइन को नए कूरियर टर्मिनल पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जब्त की थी, जिसे अफ्रीका से पार्सल के रूप में मंगाया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट से करोड़ों की हेरोइन जब्त, अफ्रीका से भेजा गया था पार्सल

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इस हेरोइन को चूड़ियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कूरियर के जरिए हेरोइन की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने वहां से गुजरने वाले पार्सल की तलाशी लेनी शुरू की. पार्सल की तलाशी ली गई तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. एक पार्सल में रखी 78 चूड़ियों में से 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.