दिल्ली

delhi

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, पढ़ें शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 13, 2022, 4:59 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

delhi news in hindi
शाम पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • अक्टूबर-दिसंबर तक होगी रोजगार की भरमार, कंपनियां करेंगी नई भर्तियां: सर्वे

देश में रोजगार की भरमार आने वाली है. नई नियुक्तियों का परिदृश्य मजबूत नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्यों कि मैनपावरग्रुप द्वारा जारी रोजगार परिदृश्य के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच श्रम बाजार की धारणा मजबूत दिखाई दे रही है. इस सर्वे में 41 देशों और क्षेत्रों के सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के 40,600 नियोक्ताओं की राय ली गई है.

  • गुजरात में केजरीवाल बोले- खत्म हो गई कांग्रेस

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस के एक आरोप का जवाब देते हुए, मंगलवार को गुजरात में कहा कि "कांग्रेस खत्म हो गई है." दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi's chief minister) और आम आदमी पार्टी प्रमुख, जो अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में हैं, मीडिया के सवालों के जवाब में स्वच्छता कार्यकर्ताओं के साथ एक टाउन हॉल को संबोधित कर रहे थे.

  • लालू यादव 20 सितंबर को जा सकते हैं सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट से मांगा पासपोर्ट

चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इलाज के लिए 20 सितंबर तक सिंगापुर जाएंगे. वर्तमान समय में जमानत पर जेल से बाहर हैं लालू प्रसाद. उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जमा है. सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश देने की मांग की गई है.

  • मंत्री का आरोप, पंजाब सरकार को गिराने के लिए Operation Lotus चला रही है भाजपा

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus in Punjab) चला रही है.

  • दिल्ली हाईकोर्ट : अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के अधिकारों में राज्य कर सकता है हस्तक्षेप

सेंट स्टीफन कॉलेज को ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में अनारक्षित सीटों पर दाखिला के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की नीतियों को मानना होगा. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि संविधान का अनुच्छेद 30(1) पूर्ण नहीं है. राज्य नियम बना सकता है. विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज के लिए उसके मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है.

  • प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें

टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' में हिस्सा लेने के लिए भाजपा समर्थक कोलकाता और हावड़ा पहुंचे. वहां पर उनकी भिडंत पुलिस से हो गई. भाजपा ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कुछ वीडियो भी रिलीज की है.

  • महाराष्ट्र : उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर टिप्पणी करने वाली एक महिला को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने फेसबुक पर उनके खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी. गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. पुलिस ने बताया कि महिला ने फेसबुक पर अपनी फेक पहचान बना रखी थी. 15 सितंबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

  • नोएडा में कार पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो वायरल

दिल्ली एनसीआर में अक्सर स्टंट का वीडियो वायरल होते रहता है. अब ग्रेटर नोएडा से युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़के सड़कों पर कार और बाइक पर सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

  • केजरीवाल के सुरक्षा न लेने पर बोले पूर्व एसीपी, 'ये लक्षण ठीक नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) फतह करने के लिए अहमदाबाद के अलावा कई शहरों में भ्रमण कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को सुरक्षा कर्मियों से हुई बहस के बाद केजरीवाल के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व एसीपी वेद भूषण इस घटना को कैसे देख रहे हैं, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

  • किशोरों को वयस्क जेलों में रखना उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित करना है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किशोरों को वयस्क जेलों में बंद करना उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित करना है. शीर्ष अदालत ने एक हत्या के दोषी की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणियां कीं, जिसने उम्रकैद की सजा काट रहे अपराध के समय नाबालिग होने का दावा किया था. याचिकाकर्ता, जिसकी सजा को 2016 में शीर्ष अदालत ने बरकरार रखा, उसने कोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार को उसकी सही उम्र के सत्यापन के लिए निर्देश देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details