ETV Bharat / bharat

प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 7:26 PM IST

टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' में हिस्सा लेने के लिए भाजपा समर्थक कोलकाता और हावड़ा पहुंचे. वहां पर उनकी भिडंत पुलिस से हो गई. भाजपा ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कुछ वीडियो भी रिलीज की है.

Bengal: BJP preparing to take out protest march against Trinamool Congress governmentEtv Bharat
बंगाल: तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालने की तैयारी में भाजपाEtv Bharat

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. यहां बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में नबन्ना अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीजेपी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबन्ना की और मार्च निकाल रहे हैं. वहीं, खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल पुलिस की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से कई जगहों पर झड़प हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार को हिरासत में लिया गया है.

वहीं, पुलिस ने भाजपा के राज्य सचिवालय तक विरोध मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बंगाल बीजेपी के नबन्ना सचिवालय तक मार्च की ओर जा रहे थे. रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

  • #WATCH | West Bengal: Police detain BJP leaders including Leader of Opposition Suvendu Adhikari, Rahul Sinha and MP Locket Chatterjee from Hastings in Kolkata ahead of BJP's Nabanna Chalo march

    Leaders taken to Kolkata Police headquarters in Lalbazar pic.twitter.com/aPgJm7q6Dn

    — ANI (@ANI) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बोलपुर रेलवे स्टेशन पर भी झड़प हुई. यहां भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नबन्ना चलो अभियान में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने से रोक रही है. बता दें कि पुलिस ने बीजेपी के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी थी.

  • #WATCH | West Bengal: Police use water cannons and tear gas shells to stop and disperse BJP workers in Santragachhi area of Howrah, amid their call for Nabanna Chalo march.

    (Video Source: BJP) pic.twitter.com/du2fp9oOFi

    — ANI (@ANI) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने कहा कि भाजपा के 'नबन्ना अभियान' के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे हुगली पुल पर भी अवरोधक लगाए गए हैं, जो महानगर को नबन्ना से जोड़ता है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उत्तरी कोलकाता में मार्च का नेतृत्व किया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी संतरागाछी क्षेत्र में हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के उत्तरी कोलकाता में मार्च में शामिल होने की संभावना है. घोष ने कहा, 'टीएमसी सरकार जन-विद्रोह से डरी हुई है. अगर वे हमारे विरोध मार्च को रोकने की कोशिश भी करते हैं, तो भी हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. किसी भी अप्रिय घटना के लिए राज्य प्रशासन जिम्मेदार होगा.' इस बीच, भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर 'लोकतांत्रिक विरोध' को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-ममता ने जलपाईगुड़ी में कोका कोला संयंत्र का उद्घाटन किया

सिन्हा ने कहा, 'हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदह के लिए एक विशेष ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और यहां तक ​​कि राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. ट्रेन बाद में हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रवाना हुई.' तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा अपनी 'संकीर्ण, पक्षपातपूर्ण राजनीति' के लिए कोलकाता में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम सभी से उनके जाल में नहीं फंसने का आग्रह करते हैं.' भाजपा खेमा पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में रैलियां निकाल रहा है, तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से 'नबन्ना अभियान' को सफल बनाने के लिए कह रहा है.

Last Updated :Sep 13, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.