दिल्ली

delhi

सीएम केजरीवाल के जन्मदिवस पर मालवीय नगर में ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : Aug 16, 2022, 10:01 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्म दिवस पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया.

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया. जिसमें महरौली विधायक नरेश यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया.

ब्लड डोनेशन कैंप

अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था. वह भारतीय राजनीतिज्ञ, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. अपने पहले कार्यकाल के दौरान वह 28 दिसम्बर 2013 से 14 फरवरी 2014 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे, इससे पहले वह एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे और सरकारी कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाने के लिये संघर्षरत रहे.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुफ्त की रेवड़ी कहना बंद करे केंद्र

मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. आज सबसे बड़ा दिन है क्योंकि हमारे पार्टी के संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का जन्मदिन है और हम इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने राजनीति में काफी बदलाव किए हैं. लोगों के हित में काम किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार लोगों के लिए काम कर रहे हैं. वह कोई बयानबाजी नहीं करते बल्कि सीधे जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि आज हमने उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया है. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया ताकि जरूरतमंद लोगों को खून मिल सके और उनकी जिंदगी बचाई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details