छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बढ़ते ठंड को देखते हुए भिलाई निगम ने जगह-जगह की अलाव की व्यवस्था, लोगों को मिली राहत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 11:00 PM IST

छत्तीसगढ़ में ठंड में बढ़त

भिलाई:छत्तीसगढ़ में ठंड में हर दिन बढ़त देखने को मिल रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई की ओर से निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल में अलाव जलाने का व्यवस्था की गई है. इस बारे में नगर पालिक निगम भिलाई जनसंपर्क अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि, "निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के सभी जोन में राहगीरों और आम नागरिकों को ठंड से राहत दिलाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है.

वहीं, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने जानकारी दी कि, "लोगों को ठंड से बचाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराया जा रहा है. यहां रात
के समय आवागमन करने वाले मुसाफिर ऑटो रिक्शा चालकों को ठंड से राहत दिलाने के लिए ये व्यवस्था की गई है. बीते सप्ताह से लगातार ठंड बढ़ रही है, जिसे देखते हुए शहर के प्रमुख आवाजाही वाले स्थलो पर अलाव की व्यवस्था की गई है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर दिन ठंड में बढ़त देखने को मिल रही है. लोग सर्दी के कारण शाम के बाद घर के अंदर दुबक जा रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था से लोगों को काफी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details