छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Nov 7, 2022, 7:08 AM IST

रायपुर में आठ नवंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक. उपचुनाव में भाजपा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. भारत इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल खेलेगा. नारायणपुर में धर्मांतरण रोकने के लिए आदिवासियों ने महापंचायत बुलाई है. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबरें. Chhattisgarh Morning News

etv bharat latest chhattisgarh news
आज की बड़ी खबर

Congress election committee meeting in raipur रायपुर में आठ नवंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक है. इस मीटिंग में भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर चर्चा होगी. शनिवार को भानुप्रतापपुर उपचुनाव की घोषणा हुई है. कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी की मौत के बाद कांकेर की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शिरकत करेंगे. Bhanupratappur by election

रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर बनेगी रणनीतिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देश के 6 राज्यों की सभी 7 सीटों के उपचुनाव के परिणाम आ गए. बीजेपी ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत दर्ज की. जबकि टीआरएस ने मुनुगोड़े, शिवसेना उद्धव (बाला साहब ठाकरे) पार्टी ने मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा सीट पर जीत हासिल की है.

उपचुनाव परिणाम: सात में से चार सीटों पर भाजपा की जीत, एक-एक सीट पर टीआरएस, शिवसेना उद्धव और राजद जीतेपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे 71 रन से हरा दिया. भारत के मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की चार टीमों का भी फैसला हो गया. दूसरे ग्रुप से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गए है. पहले ग्रुप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

T20 World Cup : सेमीफाइनल की चार टीमों का हुआ फैसला, इस टीम से होगा भारत का सामनापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh Budget 2023 छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 को धयान में रखते हुए चुनावी साल के बजट की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट शेड्यूल के अनुसार वित्त विभाग में सरकारी विभागों और विधानसभा सचिवालय ने अपने बजट प्रस्ताव जमा कर दिए हैं.CM Bhupesh will present biggest budget

Chhattisgarh Budget 2023: चुनावी साल में बिग बजट की तैयारी, जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोकसपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

narayanpur latest news नारायणपुर में धर्मांतरण का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. धर्मांतरण रोकने रेमावंड में आदिवासियों ने महापंचायत बुलाया था. जिसमें तीन जिलों के हजारों सर्व आदिवासी समाज के ग्रामीण शामिल हुए हैं. जनजातीय सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक भोजराज नाग ने अपनी संस्कृति को छोड़कर धर्मान्तरित हो रहे लोगों को नकली ईसाई करार दिया है.

नारायणपुर में धर्मांतरण रोकने के लिए आदिवासियों ने बुलाई महापंचायतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने कहा कि ऐसे लोगों का एकाउंट सस्पेंड किया जाएगा जिनका स्पष्ट परिचय नहीं है. जिन लोगों ने अपनी पहचान छुपा रखा है.

एलन मस्क का ऐलान ऐसे लोगों का एकाउंट किया जाएगा सस्पेंडपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ABOUT THE AUTHOR

...view details