ETV Bharat / state

रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर बनेगी रणनीति

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 5:50 PM IST

Congress election committee meeting in raipur
रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

Congress election committee meeting in raipur रायपुर में आठ नवंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक है. इस मीटिंग में भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर चर्चा होगी. शनिवार को भानुप्रतापपुर उपचुनाव की घोषणा हुई है. कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी की मौत के बाद कांकेर की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शिरकत करेंगे. Bhanupratappur by election

रायपुर: Congress election committee meeting in raipur भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस भानुप्रतापपुर सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए रणनीति बना रही है. आक्रामक चुनाव प्रचार पर जोर देने को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने प्रत्याशी तय करने के लिए मंगलवार 8 नवंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक रखी है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सोमवार को हैदराबाद से सीधे भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा करेंगे .by election in Chhattisgarh

भारत जोड़ो यात्रा में हैं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. वह राहुल गांधी के साथ यात्रा में अभी तेलंगाना में हैं. सोमवार को वह यात्रा से सीधे भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे. कांकेर के भानुप्रतापपुर में वो पहले कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद स्थानीय प्रमुख लोगों से मेल-मुलाकात करेंगे.Bhanupratappur by election

आठ नवंबर को रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर से आठ नवंबर को मंगलवार को रायपुर आएंगे. यहां कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में वह हिस्सा लेंगे. भानुप्रतापपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के चयन के लिए चुनाव समिति की बैठक रखी गई है. इस मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया हिस्सा लेंगे. पीएल पुनिया भी मंगलवार को दिल्ली से रायपुर आ रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. चुनाव समिति की बैठक में भानुप्रतापपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान, हरकत में जिला प्रशासन

कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडल को उतारने का बनाया मन-सूत्र: सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने दिवंगत पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाने का मन बना लिया है. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पैनल तैयार होने के बाद हाईकमान को भेजा जाएगा. उसके बाद 10 तारीख से पहले प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस कर सकती है. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.