ETV Bharat / state

Chhattisgarh Budget 2023: चुनावी साल में बिग बजट की तैयारी, जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोकस

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 4:45 PM IST

Chhattisgarh Budget 2023 छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 को धयान में रखते हुए चुनावी साल के बजट की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट शेड्यूल के अनुसार वित्त विभाग में सरकारी विभागों और विधानसभा सचिवालय ने अपने बजट प्रस्ताव जमा कर दिए हैं.CM Bhupesh will present biggest budget

CM Bhupesh will present biggest budget
भूपेश बघेल सबसे बड़ा बजट करेंगे पेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव 2023 होना है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2023 में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने (CM Bhupesh will present biggest budget) जा रहे हैं. बजट के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ मंथन का दौर भी शुरू हो गया है. सभी विभागों से बजट प्रस्ताव मंगा लिए गए हैं. 2023 के बजट के लिए अतिरिक्त कुल राजस्व प्राप्तियों के प्रस्ताव और राजस्व प्राप्तियों व वसूली के बजट अनुमान भी अलग से भेजा गया है. बजट में विभागों ने जनता से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया है. जानकरी के अनुसार 2023 में मुख्यमंत्री जो बजट पेश करेंगे, वह आकार में छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. Chhattisgarh Budget 2023



सबसे बड़े बजट की तैयारियां शुरु: 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक नए बजट प्रस्तावों पर विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा होगी. इसमें विभागाध्यक्ष, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव शामिल होंगे. 19 से 30 दिसंबर तक वित्त विभाग के सचिव बजट प्रस्तावों पर अन्य विभागों के सचिवों के साथ चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के बजट भाषण के लिए पांच जनवरी को सामग्री, परिणामी, जेंडर ऑफ बजट मंगवाए गए हैं. 16 जनवरी से 24 जनवरी तक मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ बजट प्रस्तावों और उसकी दिशा पर चर्चा करेंगे. 17 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के बीच वित्त विभाग बकाया गारंटियों की जानकारी लेगा. biggest budget in election year

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की राजनीति में धान का महत्व


विधानसभा सचिवालय ने बजट प्रस्ताव जमा किया: बजट में विशेष रूप से नए खर्चों के प्रस्तावों की बारीकी से जांच की जा रही है. बजट शेड्यूल के अनुसार वित्त विभाग को सरकारी विभागों के साथ ही विधानसभा सचिवालय ने भी अपने बजट प्रस्ताव जमा करा दिए हैं. विभागों ने मार्च की स्थिति में उनके कार्यालयों की गाड़ियों, फोन और कंप्यूटरों की सूची, स्वीकृत पद संरचना और परिसंपत्तियों की जानकारी भेज दी है. शुक्रवार को विभागाध्यक्षों ने अपने अपने विभागों के बजट प्रस्तावों पर अधिकारियों से चर्चा की. इसमें विधायकों के वेतन, भत्ते व स्थापना व्यय भी शामिल है.biggest budget in election year

Last Updated :Nov 6, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.