छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की होंगी सभाएं, कांकेर में गुरुवार को होगी पीएम की रैली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 12:08 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:43 PM IST

BJP Mega Campaign छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में बीजेपी ने प्रचार का मेगा प्लान तैयार किया है, जिस पर पार्टी लगातार काम कर रही है. छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेता चुनावी प्रचार को धार देते नजर आएंगे. इसके तहत कांकेर में गुरुवार को पीएम की रैली होगी rallies of PM Modi and Yogi Adityanath

BJP Mega Campaign In Chhattisgarh elections
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनावी प्रचार को गति देने का काम किया है. तमाम दिग्गज नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस चुनाव अभियान में अब मेगा रोल अदा करते दिखेंगे. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव अभियान को लीड करते दिखेंगे. पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे.

चुनाव घोषणा के बाद पीएम की पहली रैली: चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी की यह छत्तीसगढ़ में पहली रैली होगी. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में होगी, राज्य में दो चरणों के चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है.प्रधानमंत्री गुरुवार को दोपहर 12.55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि उनकी रैली दोपहर तीन बजे कांकेर शहर में होने वाली हैउत्तर बस्तर क्षेत्र में राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल के अलावा विशेष सुरक्षा समूह के जवान शामिल हैं.असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी गुरुवार को राज्य के राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे

चार नवंबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे. यहां दुर्ग में वह आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे. यहां विश्रामपुर और सूरजपुर में वह चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी होगी सभाएं: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं छत्तीसगढ़ में होगी. योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. कई विधानसभा में चुनावी प्रचार की कमान योगी आदित्यनाथ संभालेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ रोड शो भी करेंगे.

Election Issues Of Chhattisgarh : पीएम मोदी के भाषण से छत्तीसगढ़ में सुलगी सियासत, इन मुद्दों पर छिड़ा संग्राम
Brijmohan Agarwal target cm Baghel: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना पर सियासी लड़ाई, बीजेपी 15 मार्च से करेगी विधानसभा घेराव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ के इलाकों में चुनावी प्रचार को धार देंगे. उसके बाद अमित शाह पलारी और आरंग में आम सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री का रोड शो भी छत्तीसगढ़ में होगा.

इस तरह बीजेपी ने चुनावी कैंपेन की धार को मजबूत करने का प्लान बना लिया है. दिग्गजों की टीम छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार को लीड करने के साथ ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं करने का काम करेगी. बीजेपी सूत्रों की माने तो और भी स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

Last Updated :Nov 1, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details