ETV Bharat / state

Brijmohan Agarwal target cm Baghel: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना पर सियासी लड़ाई, बीजेपी 15 मार्च से करेगी विधानसभा घेराव

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 11:01 PM IST

Brijmohan Agarwal target cm Baghel
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना

छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को लेकर घमासान छिड़ा है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन मोर आवास मोर अधिकार के तहत किया जाएगा.BJP announces assembly siege in raipur

छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सियासी घमासान छिड़ा है. बीजेपी मोर आवास मोर अधिकार के तहत लगातार विधायकों के निवास का घेराव कर रही है. इसी कड़ी में अब 15 मार्च को भाजपा हितग्राहियों के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रही है. शनिवार भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बृजमोहन का बघेल सरकार पर निशाना: बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि " प्रदेश में 16 लाख ग्रामीण आवास और 4 लाख शहरी आवास कुल 20 लाख गरीबों के सर से छत छीनने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं. बघेल सरकार जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने 8 लाख 44 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए हैं. लेकिन 8 लाख 44 हजार मकान में 7 लाख 56 हजार आव्वास भाजपा की सरकार में बन गए थे. 2011 की सर्वे सूची के अनुसार 8 लाख प्रधानमंत्री आवास पेंडिंग है"

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "2016 की आवास प्लस की सूची के तहत 8 लाख मकान है और शहरी आवास के तहत चार लाख मकान पेंडिंग हैं.मुख्यमंत्री कहते हैं हम सर्वे करवाएंगे लेकिन यह चला चली की बेला है. ऐसे में वह कौन सा सर्वे करवाने जा रहे हैं. जो सर्वे 2011 और 2016 में किया गया है उन्हें ही पहले मकान दे दिया जाए. 3300 करोड़ रुपए का प्रोविजन है जिसमें सिर्फ 1200 करोड रुपए राज्य सरकार को देने हैं. बाकी सभी राशि केंद्र सरकार देगी ऐसे में भूपेश बघेल लोगों को गुमराह करना बंद करें"

पैसा खाने को नहीं मिलेगा इसलिए नहीं बनवा रहे आवास: बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि " सरकार गरीबों का मकान इसलिए नहीं बनवा रही हैं, क्योंकि हितग्राहियों के खाते में सीधे पैसा जाता है. उन्हें पैसा खाने को नहीं मिलेगा इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को वंचित रखा जा रहा है, जिस प्रदेश की 30% आबादी आदिवासियों की है 16 % अनुसूचित जाति की आबादी हो, 44% गरीब और अन्य गरीबों का हक छीनने का काम अगर कोई कर रहा है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं,,"

अप्रैल में होगा सर्वे: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "सरकार कह रही है हम अप्रैल से सर्वे करवाने जा रहे हैं, अगर राज्य की सरकार सर्वे करवा रही है तो क्या आवाज राज्य की सरकार देगी, कांग्रेस ने सरकार में आने से पहले जन घोषणापत्र में तो कहा था कि आवाज इन लोगों को जो कमरे का मकान हम मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे, शहरी लोगों का संपत्ति का आधा किया जाएगा .क्या हुआ मुख्यमंत्री का वादा जो उन्होंने सत्ता में आने से पहले अपने जन घोषणापत्र में किया था"

ये भी पढ़ें: Politics on PM Awas Yojana in Chhattisgarh:पीएम आवास योजना पर आर पार के मूड में बीजेपी, 15 मार्च को विधानसभा घेराव

थाली को छीनने का काम कर रही है कांग्रेस सरकार: बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि " परोसी की थाली को छीनने का काम भूपेश बघेल सरकार कर रही है. गरीबों को आवास देने के लिए केंद्र सरकार जहां डेढ़ लाख रुपए प्रति व्यक्ति के नाम से दे रही, वहां राज्य सरकार 1 रुपए भी नहीं दे रही है. इसी तरह से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार थी ग्रामीण आवास के लिए डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार देती थी और 1लाख रुपए राज्य सरकार देती थी. कांग्रेस की सरकार कंगाल सरकार है. इन्हें भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं मिल रही है. अगर एक पेटी सरकारी है तो 2 पेटी प्राइवेट है. ईडी के छापों ने यह साबित कर दिया है कि केवल यह छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िओं के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं."

सीएम से की इस्तीफे की मांग: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में जो मुख्यमंत्री असत्य कथन कहता है. उस मुख्यमंत्री को एक भी मिनट भी मुख्यमंत्री के पद पर बैठने का अधिकार नहीं है. उन्होंने अगर सत्य कहा है तो प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में जब से उनकी सरकार आई है और अभी तक उनकी क्या क्या प्रक्रिया हुई है. कितना राशि उन्होंने दिया है". पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि इस विधानसभा घेराव में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

Last Updated :Mar 11, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.