छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एमसीबी के शासकीय स्कूल से चोरी हुआ कंप्यूटर बरामद

By

Published : Dec 6, 2022, 5:33 PM IST

mcb district crime news एमसीबी जिले के माडीसरई हाई स्कूल से 3 दिसंबर को लगभग 2.50,000 रुपये कीमत के 11 कंप्यूटर चोरी हो गए थे. स्कूल के प्रधान पाठक ने मामले की शिकायत जनकपुर थाने में 5 दिसम्बर को कराई. जिसके बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर जंच शुरू की. पुलिस ने 11 नग कंप्यूटर खेत से लावारिस हालात में बरामद कर लिया है. अभी अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है. lakh worth computers stolen

Stolen computer recovered from farm
चोरी का कंप्यूटर बरामद

एमसीबी:mcb district crime newsएमसीबी जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत आने वाले माडीसरई हाई स्कूल से 3 दिसंबर की रात 11 कम्प्यूटर की चोरी हो गई थी. जिसे पुलिस ने 12 घंटों के भीतर बरामद कर लिया है. कंप्यूटर की कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है. lakh worth computers stolen

चोरी का कंप्यूटर बरामद

स्कूल के प्रधान पाठक ने की शिकायत:मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर एमएल. शुक्ला ने बताया कि जनकपुर थाने में 5 दिसम्बर 2022 को स्कूल के प्रधान पाठक अनिल कुमार तिवारी ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि रात में हाईस्कूल माडीसरई से 11 नग कम्प्यूटर जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है. किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू की और कार्रवाई के बाद कंप्यूटर को बरामद किया

यह भी पढ़ें: AMCH का SNCU बना मासूमों की कब्रगाह, चार मौतों का जिम्मेदार कौन ?

नाकाबंदी कर कम्प्यूटर बरामद किया गया:थाना प्रभारी ने बताया कि "पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीम बनाकर इलाके की नाकाबंदी कर दी गई. पुलिस की करवाई से घबराकर अज्ञात चोर कम्प्यूटर को बाहर ले जाने में असफल रहे. जिसके बाद जनकपुर पुलिस ने 11 नग कम्प्यूटर को खेत से लावारिस हालात में बरामद कर लिया. फिलहाल अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details