ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: हसदेव नदी के किनारे लगातार हो रहे अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचा राजस्व अमला - ETV Bharat news Impact

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 9:33 PM IST

हसदेव नदी के किनारे लगातार हो रहे अतिक्रमण की जानकारी के बाद राजस्व अमला मौके का जायजा लेने पहुंचा. इस दौरान 30-40 ग्रामीण मौजूद रहे. ईटीवी भारत ने यहां पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित की थी.

Encroachment on Hasdev River banks
हसदेव नदी के किनारे अतिक्रमण (ETV BHARAT)

अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचा राजस्व अमला (ETV BHARAT)

कोरिया: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा है. यहां दो साल से हसदेव नदी के किनारे लगातार हो रहे अतिक्रमण को ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे थे. हालांकि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी. इस कारण ग्रामीणों में नाराजगी थी. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से शुक्रवार को प्रकाशित किया था. खबर का असर देखने को मिल रहा है. राजस्व अमला वास्तविक स्थिति का जायजा लेने हसदेव नदी के तट पर शनिवार को पहुंचा.

ईटीवी भारत की खबर का असर: दरअसल, ईटीवी भारत ने शुक्रवार को सोनहत अनुभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडार से होकर गुजरने वाली हसदेव नदी पर बने स्टॉप डैम, महिला घाट और नदी के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद सोनहत एसडीएम राकेश साहू के निर्देश पर आरआई, पटवारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान 30-40 ग्रामीण मौजूद रहे.

ग्रामीणों के सामने तैयार हुआ पंचनामा: वहीं, आरआई ने बताया कि हसदेव नदी के किनारे अनावेदक की जमीन है. साल 2014 में उसका पट्टा बना हुआ है. पट्टे की जमीन से हसदेव नदी की ओर 4 मीटर अतिक्रमण किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वो सरकारी जमीन है. वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने पंचनामा तैयार किया. आगे की कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

स्टॉप डैम पर हो रहा अवैध कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - Koriya Land Mafia
मध्यभारत का फेफड़ा है हसदेव का जंगल, क्यों है इस फॉरेस्ट को काटने का अंतरराष्ट्रीय विरोध ? - Tree Cutting In Hasdev
आखिर क्यों लोकसभा चुनाव में हसदेव अरण्य का मुद्दा रहा गायब ? - Hasdeo Forest Cutting
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.