छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker News: महिला आरक्षक ने कांकेर कलेक्टर से मांगी आत्मदाह की अनुमति

By

Published : May 19, 2023, 1:34 PM IST

Updated : May 19, 2023, 2:02 PM IST

कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (महिला सेल) में पदस्थ महिला आरक्षक पद्मिनी साहू ने अपने ही विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला पुलिस कर्मी ने 19 मई को आत्मदाह के लिए कांकेर कलेक्टर को पत्र लिखा था. महिला आरक्षक ने जिले की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर 19 मई को आत्मदाह की धमकी दी है, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित कर दी है. आज महिला आरक्षक कांकेर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Kanker News
कांकेर कलेक्टर से मांगी आत्मदाह की अनुमति

कांकेर कलेक्टर से मांगी आत्मदाह की अनुमति

कांकेर: पुलिस विभाग में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने इन दिनों जमकर ड्रामा कर रखा है, महिला आरक्षक के द्वारा पहले तो मनमर्ज़ी करते हुए एक साथ 4 दिन की उपस्थिति विभाग के रजिस्टर में विभाग को धोखे में रखकर दर्ज कर दी गई और जब उसकी यह चोरी पकड़ी गई और उसे पुलिस विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया तो उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अपने एक सहकर्मी पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्मदाह की धमकी दे डाली.

महिला पुलिस कर्मी ने अपने विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आत्मदाह करने कलेक्टर से अनुमति मांगी थी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर महिला प्रकोष्ठ में पदस्थ पदमिनी साहू ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला आरक्षक पदमिनी साहू ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा महिला होने के कारण गलत नीयत से शोषण किया जाता है.

  1. Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
  2. Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
  3. Ambikapur News: अंबिकापुर में नवजात का शव क्षत विक्षत हालत में मिला

महिला आरक्षक 1028 पद्मिनी साहू जिला महिला सेल कांकेर में पदस्थ हैं. इनके खिलाफ कर्तव्य से अनुपस्थिति और कर्तव्य में लापरवाही को लेकर जांच शुरू की गई है. जांच शुरू होने के बाद साहू ने पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है साथ ही कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है. इस संबंध में जिला स्तरीय कमिटी का गठन हुआ है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -ASP रत्ना सिंह

महिला आरक्षक प्रताड़ना का आरोप लगा रही है जबकि अधिकारी महिला द्वारा कर्तव्य में लापरवाही पर नोटिस दिए जाने की बात कह रहे हैं. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या निकलकर सामने आता है.

Last Updated :May 19, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details