ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, 'मुस्लिम आरक्षण' पर कह दी बड़ी बात - Nadda Slams Mamata

author img

By ANI

Published : May 23, 2024, 12:36 PM IST

बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा मुसनमानों को जारी किए गए ओबीसी आरक्षण और ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने के फैसले को लेकर बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने बनर्जी पर मुस्लिम एजेंडा चलाने की बात कही.

JP Nadda slams Mamata Banerjee
नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना (फोटो - ANI Photo)

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 23 मई को पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को 2010 से 2014 तक जारी किए गए ओबीसी आरक्षण और ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के हालिया फैसले पर ममता बनर्जी पर हमला बोला.

जेपी नड्डा ने कहा कि फैसले बताते हैं कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार असंवैधानिक तरीके से तुष्टीकरण को आगे बढ़ा रही थी या कह सकते हैं कि मुस्लिम एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा था. जेपी नड्डा ने कहा कि 'आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने ओबीसी कोटा उपश्रेणी के तहत मुसलमानों को दिए गए ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'कलकत्ता हाईकोर्ट ने 2010 से 2024 तक पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को जारी किए गए ओबीसी प्रमाणपत्र भी रद्द कर दिए हैं. ये दोनों फैसले बताते हैं कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार असंवैधानिक तरीके से तुष्टीकरण को आगे बढ़ा रही थी या कह सकते हैं कि मुस्लिम एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा था.'

नड्डा ने आगे कहा कि 'पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह मुद्दा उठाया था कि कैसे ममता बनर्जी, राहुल गांधी और I.N.D.I. गठबंधन के अन्य नेता संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. संविधान में साफ लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि वह हाई कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं. कानून से ऊपर कोई नहीं है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.