छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kauhi Lift Irrigation Scheme In Patan: सावन के आखिरी सोमवार पाटन में भोलेनाथ की शरण में सीएम बघेल, कौही लिफ्ट इरिगेशन योजना शुरू की

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 11:08 PM IST

Kauhi Lift Irrigation Scheme In Patan सावन के आखिरी सोमवार को सीएम बघेल पाटन पहुंचे. सीएम बघेल ने यहां शिवजी का अभिषेक किया. इसके बाद 7 करोड़ रुपए की लागत से बने कौही लिफ्ट इरिगेशन योजना का लोकार्पण किया.
CM Baghel reached Patan on Sawan last Monday
सावन के आखिरी सोमवार को पाटन पहुंचे सीएम बघेल

कौही उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सावन के अंतिम सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन पहुंचे. पाटन के कौही गांव के खारून नदी तट पर स्थित प्राचीन शिवमंदिर में सीएम बघेल ने जलाभिषेक कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की. इस दौरान सीएम बघेल ने खारून नदी पर 7 करोड़ रुपए की लागत से बने कौही उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया.

2500 हेक्टेयर क्षेत्र में हो सकेगी सिंचाई :सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम कौही में कौही लिफ्ट इरिगेशन योजना का लोकार्पण किया. इससे कौही, बोरेंदा, जरवाय, केसरा, खम्हरिया, डंगनिया, तर्रीघाट, सोनपुर और सिपकोना गांव को 2 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा. इस दौरान सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "आज सावन का अंतिम सोमवार है. मैंने कौही पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया है. कौही उद्वहन सिंचाई योजना का उद्घाटन किया है. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा."

पहले लोग मोहर लगाकर वोट देते थे. अब ईवीएम आ गया है. अब बटन दबाकर फिर एक बार मुझे पाटन विधानसभा से विधायक बनाएंगे. मैं चुनाव नहीं लड़ता. पाटन की जनता चुनाव लड़ती है. -सीएम बघेल, मुख्यमंत्री

Congress Protest Against ED: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, रमन सरकार में हुए घोटालों के जांच की मांग
Bhupesh Baghel Targets BJP Over ED IT Action: ईडी आईटी की कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा और अडानी मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल का भाजपा पर बड़ा हमला
MLA Mohammad Akbar Perform Rudrabhishek: भोरमदेव मंदिर में कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

विजय बघेल के सद्बुद्धि की कामना की:वहीं, राज्यपाल को पत्र लिखने को लेकर सीएम बघेल ने कहा था कि रविवार को पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन हुआ था, उसमें हजारों लोग आए थे. उन्होंने मांग की थी कि विधानसभा में पिछले वर्ग के लिए जो बिल पारित हुआ है. अब तक ये बिल राज्यपाल के पास ही अटका हुआ है.सीएम ने सरोज पांडे के बयान को लेकर कहा कि, "दीपक बैज दो बार विधायक रहे हैं. उनको सरोज पांडे बच्चा कह रही हैं. वो खुद शादीशुदा नहीं हैं. दीपक बैज के तो बाल बच्चे हैं." साथ ही सीएम ने विजय बघेल को लेकर कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे.

पहले ही सीएम ने किया था ऐलान: बता दें कि सीएम बघेल इससे पहले जब कौही पहुंचे थे. तभी उन्होंने यहां के पुरानी उद्वहन सिंचाई योजना को अपडेट करने की घोषणा की थी. कौही उद्वहन सिंचाई योजना के अंतर्गत इंटक वेल का रेडियस जो पहले 6 मीटर था, इसको 12 मीटर किया गया है. वहीं, 150 एच.पी. के पांच वीटी पंप स्टॉल किए गए हैं, जिससे लिफ्ट ऐरीगेशन की क्षमता में कई गुणा वृद्धि हुई है. पूरी नहर प्रणाली का लाइनिंग भी किया गया है. कौही उद्वहन सिंचाई योजना की क्षमता बढ़ने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को राहत मिलेगी.कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने क्षेत्र के बारह किसानों को खसरा बी-1, बी-2 वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details