बिहार

bihar

कैमूर में रफ्तार का कहर, पिकअप ने पहले ई रिक्शा में ठोकर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया, 6 जख्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 6:12 PM IST

Kaimur Road accident कैमूर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक पिकअप वाहन ने पहले ई रिक्शा में ठोकर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया. हादसे में कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से दो महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लोगों ने पिकअप के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पढ़ें, विस्तार से.
3
3

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में सोमवार 25 दिसंबर को पिकअप ने पहले ई रिक्शा में ठोकर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया. हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित ई रिक्शा पर सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने पिकअप के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

क्या है मामलाः ई रिक्शा पर सवार होकर चार लोग भभुआ आ रहे थे. शिवो मेला मोड़ के पास भगवानपुर की तरफ से आ रहा पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. फिर, भागने के क्रम में ट्रैक्टर से जा टकराया. हादसे में ट्रैक्टर चालक, ई रिक्शा का चालक और उस पर सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ये हुए हैं घायलः घायलों में भभुआ थाना अंतर्गत शिवो गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बच्ची लाल का पुत्र संजय राम, ई रिक्शा पर सावर भगवनपुर थाना के ओरा गांव निवासी लालता बिंद की पत्नी प्रभावती देवी, पहड़िया गांव निवासी एलन मिया की पत्नी शकीला बीबी, सलाउद्दीन अहमद की पत्नी शाहजहां बीबी, अनवर खान का पुत्र अजान आलम एवं ई रिक्शा चालक पलका गांव निवासी मादिक आलम का पुत्र असलम आलम बताया जाता है.

दो घायलों को पीएमसीएच किया रेफरः भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के बाद शकीला बीबी और शाहजहां बीबी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने आक्रोश जताया. समीर आलम ने बताया कि सदर अस्पताल में एक्स रे है लेकिन नहीं हो रहा है. सभी घायलों का बाहर से एक्स रे कराया गया है. सदर अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details