ETV Bharat / state

'हेलिकॉप्टर में केक काटने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता का फैसला हमारे पक्ष में' - Minister Vijay Chaudhary

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 12:43 PM IST

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने हेलिकॉप्टर में केक काटकर विरोधियों को 'मिर्ची लगने' का दावा किया है. उन्होंने रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी होने पर केक काटा और कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. वहीं सहनी और तेजस्वी के केक काटने वाले वीडियो पर जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
मंत्री विजय चौधरी (Etv Bharat)

मंत्री विजय चौधरी (ETV Bharat)

पटना : रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी करने पर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने इस बार हेलिकॉप्टर में केक काटकर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया. वहीं हेलिकॉप्टर में कभी मछली खाने का वीडियो तो कभी संतरा खाने का वीडियो डालकर महागठबंधन ने विरोधियों को मिर्ची लगने की बात कही है. इस मामले में जेडीयू के नेता और मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है.

'केक काटने से कोई फर्क नहीं, जनता का समर्थन हमें' : विजय चौधरी ने साफ साफ कहा कि यह लोग कुछ भी कर लें लेकिन जनता एनडीए गठबंधन का साथ दे रही है. यह लोग हेलीकॉप्टर में केक काटें या कुछ भी बयान दें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जनता ने इनके कारनामे को देखा है. अब जनता वोट के माध्यम से इनको जवाब देने का काम कर रही है. बिहार में सभी सीटों पर लगातार एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जनता का समर्थन मिल रहा है.

''ये लोग हेलिकॉप्टर में केक काटें या जो कुछ भी करें इससे किसी दूसरे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. फैसला जनता को करना है. जनता हम लोगों के पक्ष में फैसला दे रही है.''- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

केक से फिर लोगों को मिर्ची लगेगी: वीडियो में तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी से पूछा कि केक काटने का आईडिया कहां से आया? तो इस के जवाब में सहनी ने एनडीए के घटक दलों पर निशाना साधा और कहा कि ''विरोधियों को मिर्ची लगे, इसलिए वह यह कर रहे हैं. मेरे और आपके बीच में जो दोस्ती और भाईचारा हुई है, इससे बिहार में ही नहीं देशभर के विपक्षी दलों को मिर्ची लग रही है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.