ETV Bharat / state

रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी होने पर तेजस्वी ने काटा केक, बोले मुकेश सहनी- 'लोगों को मिर्ची लगना तय' - Tejashwi Yadav Rally

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 8:42 AM IST

Updated : May 23, 2024, 10:44 AM IST

Tejashwi Yadav 200 Rallies in Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में महागठबंधन की तरफ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उनकी धुआंधार रैलियों का आलम ये है कि अब तक वह 200 से अधिक सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. डबल सेंचुरी पूरी करने के बाद मुकेश सहनी ने हेलिकॉप्टर में तेजस्वी के साथ केक काटकर इसका जश्न मनाया.

Tejashwi Yadav Rally
तेजस्वी यादव की 200 रैलियां (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केक काटते हुए का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सहनी केक का पैकेट खोलते हुए तेजस्वी को बता रहे हैं कि आज वे लोग बिहार में 200 से अधिक सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. आज 5 सभाओं को जोड़कर कुल 205 रैलियां पूरी हो जाएंगी.

Tejashwi Yadav Rally
तेजस्वी यादव की 200 रैलियां (ETV Bharat)

तेजस्वी और सहनी ने काटा केक: मुकेश सहनी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'मैं पहली बार 200 से अधिक सभा को संबोधित करूंगा.' उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि आप पहले भी 200 से ज्यादा सभा को संबोधित कर चुके हैं लेकिन मेरे लिए यह पहली बार होगा कि मैं भी किसी चुनाव में 200 सभा को संबोधित करूंगा. तेजस्वी यादव ने बातचीत के क्रम में कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 250 से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.

Tejashwi Yadav Rally
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

केक से फिर लोगों को मिर्ची लगेगी: इस वीडियो में तेजस्वी यादव मुकेश सहनी से पूछते हैं कि केक काटने का आईडिया कहां से मिला? इस पर सहनी एनडीए के घटक दलों पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'विरोधियों को मिर्ची लगे, इसलिए वह यह कर रहे हैं. मेरे और आपके बीच में जो दोस्ती और भाईचारा हुई है, इससे बिहार में ही नहीं देशभर के विपक्षी दलों को मिर्ची लग रही है.'

Tejashwi Yadav Rally
कमर में दर्द के कारण बैठकर सभा को संबोधित करते तेजस्वी (ETV Bharat)

क्या बोले तेजस्वी?: वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार देश के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार संविधान को बचाना है. देश में गंगा-जमुनी तहजीब को फिर से वापस लाना है. इस अभियान में बिहार की जनता ने जो उन लोगों को समर्थन दिया है, इसके लिए सबों को धन्यवाद. बातचीत में मुकेश सहनी ने भी कहा कि वह लोग गरीब और पिछड़ों की लड़ाई हमेशा आगे भी लड़ते रहेंगे.

Tejashwi Yadav Rally
रैली के दौरान मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

2024 में सरकार बनाने का दावा: बातचीत में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने केक करते हुए यह दावा किया कि 2024 में उन लोगों की सरकार बन रही है. इसीलिए विपक्ष को भी उन लोगों की तरफ से केक खिलाकर शुभकामना दी. वहीं नफरत का बाजार बंद करके दोस्ती का हाथ बढ़ाने की बात भी मुकेश सहनी ने की.

Tejashwi Yadav Rally
रैली को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पहले भी वीडियो जारी किया था: इससे पहले भी मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर से अनेक वीडियो जारी किए थे. सबसे ज्यादा विवाद चैत्र नवरात्र में मछली खाने का वीडियो डाला था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. उसके बाद संतरा खाने का वीडियो भी जारी हुआ और कहा गया कि संतरा का रंग 'भगवा' होता है.

ये भी पढ़ें:

'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी', तेजस्वी ने सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में चखा चेचरा मछली का स्वाद - Lok Sabha Election 2024

'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद अब तेजस्वी और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर - Lok Sabha Election 2024

'बिहार में साफ और UP में हाफ हो जाएगी BJP', तेजस्वी यादव का दावा, मुकेश सहनी के साथ बातचीत का VIDEO जारी - Tejashwi Yadav

Last Updated : May 23, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.