बिहार

bihar

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : May 25, 2022, 9:10 PM IST

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Transfer of IAS in Bihar) किया गया है. बिहार सरकार के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं एक को अतिरिक्त प्रभार मिला है. साथ ही 14 उप विकास आयुक्त भी बनाए गए हैं.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

1.बिहार में 4 IAS अधिकारियों का तबादला.. 14 अधिकारी बने उप विकास आयुक्त
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Transfer of IAS in Bihar) किया गया है. बिहार सरकार के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं एक को अतिरिक्त प्रभार मिला है. साथ ही 14 उप विकास आयुक्त भी बनाए गए हैं.

2.गरमाई सियासत के बीच बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव
बिहार में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं. उनके साथ मीसा भारती भी हैं.

3.बोले DGP एसके सिंघल- 'शराब मामलों में आरोपियों को बेल मिलने से हो रही परेशानी'
डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) ने गया समाहरणालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बैठक विधि व्यवस्था और शराब पर केंद्रित थी. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब से मौत हो रही है, इसकी जांच भी हो रही है. लेकिन गिरफ्तारी के बाद तुरंत बेल मिल जाने से शराब के मामले थम नहीं रहे हैं.

4.बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 4 दिन में 17 ने गंवाई जान
बिहार में जहरीली शराब से मौतों (Hooch Tragedy in bihar) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 4 दिनों के अंदर तीन जिलों में अब तक 13 लोग जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवा चुके हैं. शराबबंदी की सख्ती के बावजूद लोगों की जहरीली शराब से मौत से हड़कंप मच गया है.

5.पटना पहुंचे लालू, सवाल- किन समीकरणों को साध कर राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम का करेंगे ऐलान
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना (Lalu Prasad Yadav in Patna) पहुंच चुके हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के लिए पार्टी ने उन्हें ही अधिकृत किया है. अब देखना है कि प्रत्याशी चयन में वे किन-किन समीकरणों को ध्यान में रखते हैं.

6.उमेश कुशवाहा बोले- जातीय जनगणना JDU की पुरानी मांग, दूसरी पार्टियां कर रही पॉलिटिक्स
बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in bihar) कराने को लेकर लंबे समय से सभी दलों की बैठक बुलाये जाने की चर्चा के बीच पहली बार इसके लिए कोई तिथि सामने आई है. इसी बीच जातीय जनगणना को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी का क्या स्टैंड है.

7.पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती से नाराजगी, BPDA ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य कटौती के खिलाफ खोला मोर्चा
बुधवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (Bihar Petroleum Dealers Association) ने पेट्रोलियम के मूल्य कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि वह एक्साइज ड्यूटी के रिडक्शन के विरोध में नहीं है. लेकिन इस रिडक्शन में तेल कंपनियों से डीलर्स को प्राइस प्रोटेक्शन मिलना चाहिए.

8.मानसून के समय मंदिरी नाले पर निर्माण कार्य होगा बंद, 3 प्रमुख नालों पर सड़क बनाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव
पटना में मंदिरी नाले को पाटकर सड़क निर्माण (Mandiri Nala Road Construction) का काम तेजी से चल रहा है. लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से 1289 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. सड़क के दोनों छोर पर वेंडिंग जोन भी बनेगा. जहां पर फुटपाथ दुकानदारों को रोजगार के लिए जगह दी जाएगी.

9.नीतीश कुमार इस बार पाला बदलते हैं तो क्या सरकार बनाना होगा आसान!
बिहार में जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी है, तब से एक के बाद एक लगातार हो रहे घटनाक्रम से सियासी हलचल जारी है. ऐसे में बिहार में राजनीतिक उठापटक (Bihar Politics) को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार के लिए जो परिस्थितियां हैं, उसमें पाला बदलना और सरकार बनाना आसान नहीं होगा.

10.उदयपुर की तर्ज पर बिहार के कांग्रेसी भी करेंगे चिंतन, राजगीर में जुटेंगे 300 नेता
कांग्रेस का चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) बिहार के राजगीर में 1 और 2 जून को आयोजित होगा. इस चिंतन शिविर में पार्टी के संगठन के विस्तार और भविष्य में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी तय होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details