ETV Bharat / state

पटना पहुंचे लालू, सवाल- किन समीकरणों को साध कर राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम का करेंगे ऐलान

author img

By

Published : May 25, 2022, 8:06 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना (Lalu Prasad Yadav in Patna) पहुंच चुके हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के लिए पार्टी ने उन्हें ही अधिकृत किया है. अब देखना है कि प्रत्याशी चयन में वे किन-किन समीकरणों को ध्यान में रखते हैं. पढ़ें विशेष रिपोर्ट.

raw
raw

पटना: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर अभी तक किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लगातार सस्पेंस बना हुआ है. सभी दलों की करीब-करीब यही हालत है. इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) आज पटना पहुंच गये हैं. पार्टी ने उन्हें प्रत्याशियों के चयन और ऐलान के लिए अधिकृत किया है. संभवत: आज या गुरुवार को वे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. सबसे अहम यह देखना है कि दावेदारों की लंबी फेहरिस्त में आरजेडी सुप्रीमो प्रत्याशियों के चयन (RJD candidates for Rajya Sabha Election) में किस समीकरण को साधने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें: गरमाई सियासत के बीच पटना पहुंचे लालू यादव, बढ़ी सियासी हलचल

लालू पर सबकी नजर: राज्यसभा चुनाव को लेकर सबकी नजरें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पर टिकी हैं. दरअसल, करीब साढ़े 3 माह के बाद पटना आ रहे लालू प्रसाद द्वारा ही राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी. बिहार के वर्तमान राजनीति परिदृश्य में उनका पटना आना एक बड़े घटना क्रम के रूप में देखा जा रहा है.

कई नामों पर चर्चा: राजद की तरफ से कई नामों पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का नाम सबसे मजबूत तौर पर लिया जा रहा था लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजे जाने की खबर आने के बाद इस पर विराम लग गया. हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो अभी बिस्फी के विधायक डॉक्टर फैयाज का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा रुस्तम खान का नाम भी तैर रहा है.

समीकरण का पूरा ख्याल: राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो लालू प्रसाद अपने हर सियासी कदम को बड़ी संजीदगी और सावधानी से उठाते हैं. यही कारण है कि उनके द्वारा उठाये गए कदम पर दूसरे दलों की भी नजरें टिकी रहती हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के लिए घोषित किये जानेवाले नाम में वर्ग, धर्म व क्षेत्र के समीकरण का भी पूरा ख्याल रखते हुए लालू प्रसाद अपने कदम को उठाएंगे. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि ऐसे वक्त में जब लालू और तेजस्वी राजद को A टू Z की पार्टी बनाने की कवायद में लगे हैं, ऐसे में वो राज्यसभा में भेजने के लिए भी इस समीकरण को ध्यान में रखेंगे.

'अभी हाल में जो एमएलसी चुनाव हुआ था, लोकल बॉडीज कोटे से, उसमे राजद ने भूमिहार समाज पर फोकस करते हुए इस समाज को सीट दिया था. उसमें इनको कामयाबी भी मिली. इस बार राज्यसभा के लिए एमवाई समीकरण का ध्यान है. एक सीट पर मीसा भारती के जाने की पूरी संभावना है. ऐसे में दूसरी सीट पर किसी अल्पसंख्यक समाज के बड़े चेहरे को भेजना चाहेंगे. इसी दिशा में राजद कवायद भी कर रहा है.' -रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार.

वोट बैंक पर भी नजर: वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं, राजद के पास दो सीटें हैं. एक मीसा भारती व दूसरी शरद यादव का टर्म पूरा होने के बाद खाली हुई है. राजद शुरू से ही अपने आधार वोट बैंक, एमवाई पर फोकस करेगा क्योंकि राजद समझ रहा है कि अगर मेरे ये वोट बैंक कमजोर हुए तो 2024 व 2025 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सटीक स्ट्राइक नहीं कर पायेगा. उसको ध्यान में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू, राज्‍यसभा चुनाव के लिए करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.